menu-icon
India Daily

दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की दस्तक, देश भर में 100 के पार हुए केस

Covid Update: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. आज की अगर हम बात करें तो आज कोरोना के 700 नए केस और 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. आपको बताते चलें, देश भर में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कुल 109 मरीज हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Covid-19 Sub Variant JN.1

हाइलाइट्स

  • कोरोना के 700 नए केस और 6 लोगों की मौत दर्ज.
  • दिल्ली में कोरोना के सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस 

Covid Update: देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. आज की अगर हम बात करें तो आज कोरोना के 700 नए केस और 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश भर में फिलहाल कोरोना के 4,097 सक्रिय मामले हैं.

कोरोना के नए वैरिएंट की अगर हम बात करें तो JN.1 ने की कई राज्यों में दस्तक दे दी है. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं.

702 नए केस और 6 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान महाराष्ट्र में 2, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की अगर हम बात करें तो यह संख्या अब 4 हजार के पार पहुंच गई है.  

दिल्ली में सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस 

बुधवार को दिल्ली में कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 का पहला केस दर्ज किया है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस संबंध में जानकारी साधा करते हुए कहा था कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तीन सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से एक JN.1 और ओमिक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय महिला में JN.1 की पुष्टि हुई है. आपको बताते चलें, देश भर में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कुल 109 मरीज हैं.

गौरतलब है कि 26 दिसंबर को कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 के 40 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही JN.1 वैरिएंट के मामले बढ़कर 109 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना  के नए वैरिएंट JN.1 के गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, केरल में 6, महाराष्ट्र में 9, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 केस दर्ज किए गए हैं