menu-icon
India Daily

COVID-19: कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकारी की एडवायजरी जारी, बुजुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य

Karnataka Covid New Variant Alert: कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को एक एडवायजरी भी जारी की है और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. 

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Covid

हाइलाइट्स

  • कोरोना को लेकर कर्नाटक सरकारी की एडवायजरी
  • 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क अनिवार्य

Karnataka Covid New Variant Alert: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी बीच कर्नाटक में बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट जेएन-1 को देखते हुए कर्नाटक सरकार अलर्ट मोड पर है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को एक एडवायजरी भी जारी कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. 

अलर्ट मोड पर कर्नाटक सरकार 

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना  के नए वेरिएंट जेएन-1 का एक मामला सामने आने के बाद सरकार की ओर से एडवायजरी जारी कर दी है. इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा है और स्वास्थ्य विभाग को पूरी स्थिति की निगरानी के आदेश दिए हैं. अस्पतालों को कोरोना के मामलों की जानकारी विभाग को भेजने के लिए कहा गया है.

बुजुर्गों के लिए मास्क आनिवार्य

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बुजुर्गों को खास तौर पर सतर्कता बरतने के लिए कहा. राव ने आगे कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्हें दिल की समस्या है या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए.