Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली कथित शराब नीति मामले में घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने जेल अधिकारियों को इंसुलिन देने का निर्देश देने और शुगर लेवल के घटने-बढ़ने के संबंध में रोज 15 मिनट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर की परामर्श देने की अनुमति देने की मांग की थी.
केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इसके लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाया जाए जो इसपर फैसला लेगा.
Delhi Court declines a plea moved by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal seeking direction to Jail Authorities to administer insulin and allow him to consult through video conferencing daily for 15 minutes with respect to his acute diabetes and fluctuating blood sugar level.… pic.twitter.com/gQWSrDFqtb
— ANI (@ANI) April 22, 2024
बता दें कि, सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेल अधीक्षक को एक पत्र लिखा है. सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन का बयान पढ़ा, दोनों बयान झूठे हैं. और मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ है.
सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं. मैंने ग्लूको मीटर की रीडिंग दिखाई और बताया कि दिन में तीन बार शुगर बहुत हाई जा रही है. शुगर 250 से 320 के बीच जाती है.