menu-icon
India Daily

'देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा...पूरा करने के लिए जीवन खपा..', जानें PM ने अवध वासियों से क्या की अपील?

अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM Modi

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की दी सौगात
  • 'देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा'

नई दिल्ली: अयोध्या दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश उनकी गारंटी पर भरोसा करता है क्योंकि वह उन्हें पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं.

'देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी की गारंटी की ताकत इस बात में निहित है कि मोदी जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. आज देश को मोदी की गारंटी पर भरोसा है क्योंकि वह जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं. ये अयोध्या नगरी भी इसकी गवाह है. मोदी जो कहता है उसे पूरा करने के लिए जीवन खपा देता है, दिन और रात एक कर देता है और अयोध्या नगरी इस बात की साक्षी है.

रामलला को स्थायी निवास के साथ गरीबों को मिला घर 

अयोध्या से विकसित भारत के अभियान को नई ऊर्जा मिल रही है. दुनिया के किसी भी देश को अगर विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो उसे अपनी विरासत को संभालना होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है. हमें सही रास्ता दिखाती है. एक समय था जब रामलला अयोध्या में तंबू में विराजमान थे. आज न केवल रामलला को स्थायी निवास मिला है, बल्कि देश के चार करोड़ गरीब नागरिकों को घरों के साथ भी स्थायी निवास मिला है. जहां भारत अपने तीर्थों को सुंदर बना रहा है, वहीं भारत डिजिटल तकनीक में भी डूबा हुआ है. 

काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के साथ पंचायत भवनों निर्माण 

काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के साथ-साथ 30 हजार से अधिक पंचायत भवनों का भी निर्माण किया जा रहा है. केदारधाम के पुनरुद्धार के साथ-साथ देश भर में 300 से अधिक मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, न केवल महाकाल लोक का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि स्वच्छ पेयजल के लिए दो लाख से अधिक टैंक भी बनाए गए हैं. एक तरफ, हम चंद्रमा और सूर्य के बीच की दूरी माप रहे हैं, और दूसरी तरफ, हम पौराणिक मूर्तियों को भारत वापस ला रहे हैं. 

'550 साल तक इंतजार किया और कुछ और समय इंतजार करें'

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुरोध किया कि वे 22 जनवरी के कार्यक्रम के बाद ही अपनी अयोध्या यात्रा की योजना बनाएं. उ्होंने कहा कि हमने 550 साल तक इंतजार किया और कुछ और समय इंतजार करें. अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया जाए. प्रधान मंत्री ने देश के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान शुरू करने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भगवान राम पूरे देश के हैं और हमारे किसी भी मंदिर या तीर्थ स्थल के आसपास गंदगी न हो.