बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश समेत कुल 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रूझानों के अनुसार, पंजाब के जालंधर पश्चिम सीट से AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से जीत दर्ज कर ली हैं. वहीं हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू की पत्नी सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से 9265 वोट से BJP को हराया. दूसरी ओर हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी को जीत मिली है.
लोकसभा चुनाव के बाद देश इस चुनावी नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. एक बार फिर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच में कांटे की टक्कर है, कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. इस चुनाव में पिछली बार भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस 2 अन्य पार्टियां 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस उपचुनाव में 10 सीट विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुई थी.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल की जिन चार सीटों पर उपचुनाव हुआ है. उन सीटों पर 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राणाघाट दक्षिण और बगदाह सीटें जीतीं थी. चौथी सीट रायगंज है, जो उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ही यहां से जीत हासिल की थी. मानिकलता की सीट 2021 में टीएमसी ने सुरक्षित कर ली थी लेकिन फरवरी 2022 में पूर्व राज्य मंत्री साधन पांडे के निधन के बाद खाली हो गई.
बिहार
बिहार, पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र से लगातार 4 बार विधायक बीमा भारती एक बार फिर चुनाव में उतरी हैं. बीमा भारती 2005 में राजद के टिकट से पहली बार विधायक बनीं, फिर 2010,2015 और 2020 में जेडीयू के टिकट से चुनाव में जीत दर्ज की. 2020 चुनाव में बीमा के खिलाफ शंकर सिंह लोजपा से मैदान में थे. वे इस बार निर्दलीय सीट से चुनाव में उतरे हैं.
तमिलनाडु की विक्रीवंडी सीट पर डीएमके और NDA के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर विक्रवंडी सीट से विधायक रहे एन पुगाझेंथी का इसी साल अप्रैल महीने में निधन हो गया था. उपचुनाव में AIADMK के मैदान में न होने के कारण एनडीए की सहयोगी पट्टाली मक्कल काची ने से.सी. अंबुमणि को मैदार में उतारा है. DMK ने अन्नियुर शिवा और NTK ने अभिनय पोन्नीवलवन को टिकट दिया है. जिन्होंने लोकसभा चुनावों में PMK उम्मीदवार सौम्या अंबुमणि के खिलाफ धर्मपुरी सीट से चुनाव लड़ा था.
मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से विधायक कमलेश प्रताप शाह हालही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं तो देखना होगा कि आज इनकी एंट्री लोगों को रास आया कि नहीं.
उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर बसपा, कांग्रेस और बीजेपी के त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं सिर्फ बद्रीनाथ सीट की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस के लखपत सिंह के बीच है.
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की सीट पर है. इस उपचुनाव में देहरा विधानसभा क्षेत्र से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर हैं. यहां पूरा मुकाबला भाजपा के होशियार सिंह के साथ है.
पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से लड़े मोहिंदर पाल भगत इस बार AAP के टिकट से उपचुनाव में उतरे है. कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को मैदान में उतारा है.