menu-icon
India Daily

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता; देश में 24 घंटे में मिले 602 नए केस, 5 मरीजों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 602 नए केस सामने आए हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोरोना के 573 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 1 जनवरी को कोरोना के 636 नए मामले सामने आए थे.

auth-image
Edited By: Om Pratap
coronavirus new cases death in india know active cases jn1 variant updates

हाइलाइट्स

  • कोरोना के सबवेरिएंट JN.1 के अब 312 मामले
  • देश में अब 4.5 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित

coronavirus new cases death in india: देश में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5 मरीजों की मौत भी हुई है. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 हजार 440 पहुंच गई है. 

इससे पहले नए साल के पहले दो दिनों में देश में कोरोना के 1209 नए केस सामने आए थे. मंगलवार को कोरोना के 573, जबकि 1 जनवरी को 636 नए मामले सामने आए थे. इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 नए मामले सामने आए. इसके अलावा, गोवा में 51, गुजरात में 34, महाराष्ट्र में 26, तमिलनाडु में 22, दिल्ली में 16, कर्नाटक में 8, राजस्थान में 5, तेलंगाना में 2 और ओडिशा में कोरोना का एक नया केस मिला.

कोरोना के सबवैरिएंट JN.1 के अब 312 मामले

INSACOG के मुताबिक, देश में कोरोना के सब वेरिएंट JN-1 के अब तक 312 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 47 प्रतिशत मामले केरल में पाए गए हैं. बता दें कि जेएन-1 वेरिएंट अब देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है. दिसंबर में जेएन-1 वेरिएंट संक्रमित मरीजों की संख्या 279 थी, जबकि नवंबर में इससे संक्रमित 33 मरीज सामने आए थे. 

देश में अब 4.5 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित

2020 के शुरुआती महीनों में कोरोना के सामने आने के बाद देश में अब तक करीब 4.5 करोड़ लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5.3 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है.