menu-icon
India Daily

केरल के कैफे में 'कुकिंग स्टीमर' ब्लास्ट, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

केरल के कोच्चि स्थित कलूर के एक भोजनालय में गुरुवार को 'कुकिंग स्टीमर' के फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग ने यह जानकारी दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Cooking steamer blast in Kochi cafe
Courtesy: x

कोच्चि, 6 फरवरी : केरल के कोच्चि स्थित कलूर के एक भोजनालय में गुरुवार को 'कुकिंग स्टीमर' के फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस विस्फोट में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग ने यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सुमित के रूप में हुई है. वहीं, घायल श्रमिकों अली, लुलु और किरण को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक, तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शाम 4:23 बजे सूचना मिली कि कलूर स्थित जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के भूतल पर बने एक कैफे में विस्फोट हुआ है. शुरुआत में इसे गैस सिलेंडर विस्फोट माना गया, लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि यह 'कुकिंग स्टीमर' अत्यधिक दबाव के कारण फट गया था.

अग्निशमन विभाग ने तुरंत संभाला मोर्चा

विस्फोट की सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया. विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "यह गैस सिलेंडर विस्फोट नहीं था, बल्कि किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला 'कुकिंग स्टीमर' अत्यधिक दबाव के कारण फट गया."

सिर पर गंभीर चोट के कारण हुई मौत

सुमित को कैफे के अंदर गंभीर चोटों के साथ बेहोश पाया गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्राहक सुरक्षित बच निकले

कैफे में उस समय कुछ ग्राहक भी मौजूद थे, लेकिन वे सौभाग्यवश सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.

जांच जारी, मामला दर्ज होगा

पुलिस ने कहा है कि इस हादसे को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की जांच जारी है. इस दुर्घटना ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच में लापरवाही के पहलुओं की भी समीक्षा की जाएगी.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)