menu-icon
India Daily

'मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ', राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर बवाल

BJP Protest On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर सियासत तेज हो चुकी है. महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया है. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने राहुल गांधी द्वारा सदन में फ्लाइंग किस देने को लेकर 'मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ' लिखी तख्तियों को लेकर प्रदर्शन किया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
'मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ', राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर बवाल

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर सियासत तेज हो चुकी है. महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया है. सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने राहुल गांधी द्वारा सदन में फ्लाइंग किस देने को लेकर 'मां का लाडला बिगड़ गया, शादी करवाओ' लिखी तख्तियों को लेकर प्रदर्शन किया है. इस मामले में  बीजेपी महिला मोर्चा ने राहुल गांधी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की मांग की है.

BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल
बीजेपी महिला मोर्चा ने सदन में राहुल गांधी की फ्लाइंग किस वाली घटना को लेकर जमकर रोष जताया है. सड़क पर उतरकर महिलाओं ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पोस्टर के साथ नारेबाजी की है. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की ओर से राहुल गांधी की शादी कराने की भी मांग की गई है. प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि राहुल गांधी सदन में कभी आंख मारते हैं तो कभी फ्लाइंग किस देते हैं, इसलिए बेहतर है कि उनकी शादी करवा दी जाए.

ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने बीजेपी के आरोपों पर दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- दम है तो दिखायें कागजात 

'रोड छाप रोमियो की हरकत'
बीजेपी महिला विंग की नेता चित्रा वाघ ने कहा कि जिस संसद की सीढ़ियों पर प्रधानमंत्री माथा टेकते हैं, वहां राहुल गांधी रोड छाप रोमियो की तरह हरकत करते हैं. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी शादी कर लो के नारे भी लगाए गए.

22 महिला सांसदों ने की थी शिकायत
आपको बता दें, इस मामले में बीजेपी की महिला सांसदों की तरफ से इस मामले में बुधवार को शिकायत दी गई थी. बीजेपी की 22 महिला सांसदों ने स्पीकर को अपनी शिकायत सौंपी थी. इस शिकायत में राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के भाषण पर मचे बवाल के बाद कार्यवाही से हटाए गए ये शब्द, ऐसी हो गई स्पीच