L2 Empuraan film Controversy: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को संघ परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मोहनलाल की मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' के खिलाफ घृणा अभियान चलाने और सांप्रदायिकता भड़काने का आरोप लगाया.
विजयन ने फिल्म देखने के बाद फेसबुक पर लिखा, 'मैंने फिल्म एम्पुरान देखी, जो मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. यह फिल्म ऐसे समय में देखी, जब संघ परिवार इसके कलाकारों और क्रू के खिलाफ घृणा फैलाकर सांप्रदायिकता को हवा दे रहा है.'
फिल्म से क्यों नाराज है संघ परिवार?
विजयन ने कहा कि फिल्म में 'देश में अब तक देखे गए सबसे क्रूर नरसंहारों में से एक" का जिक्र संघ परिवार को नागवार गुजरा है. उन्होंने लिखा, "भाजपा और RSS के नेता सार्वजनिक रूप से धमकियां दे रहे है.' मुख्यमंत्री ने फिल्म पर प्रतिबंध या बदलाव की मांग को फासीवादी सोच का प्रतीक बताया. उनका कहना है, "निर्माताओं को दबाव में फिल्म को फिर से सेंसर करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह डर का माहौल चिंताजनक है.'
लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर
विजयन ने X पर लिखा, "#एम्पुरान और इसके रचनाकारों के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा अभियान बेहद परेशान करने वाला है। भय और धमकियों से रचनात्मक स्वतंत्रता को कमजोर करना लोकतंत्र पर हमला है।" उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक समाज में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा जरूरी है। फिल्म बनाने, देखने और मूल्यांकन करने के अधिकारों को नहीं खोना चाहिए।"
विवाद का कारण क्या?
फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों से जुड़ा एक दृश्य, जिसमें एक अपराधी को मुख्य खलनायक दिखाया गया है, विवाद की जड़ बना. इसने दक्षिणपंथी समूहों की नाराजगी को हवा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगे और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 17 दृश्यों को संपादित किया जाएगा. मोहनलाल ने भी माफी मांगते हुए कहा, "मुझे पता चला है कि एम्पुरान के कुछ विषयों ने मेरे प्रियजनों को परेशान किया है. एक कलाकार के रूप में मेरा कर्तव्य है कि कोई फिल्म घृणा को बढ़ावा न दे."