Kunal Kamra Controversy: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद उनके खिलाफ कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. लेकिन इस पूरे मामले पर कुणाल कामरा ने साफ कर दिया है कि वह माफी नहीं मांगेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.
Also Read
- Petrol-Diesel Price 25 March: फुल टंकी से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जेब पर पड़ सकता है असर
- Aaj Ka Rashifal: पापमोचनी एकादशी के दिन इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, खुलेगा किस्मत का ताला; पढ़ें आज का राशिफल
- Weather Update Today: पहाड़ों में झमाझम बारिश, लेकिन मैदानी इलाकों में आग बरसाएगी गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
Comedian Kunal Kamra issued a statement after the backlash that erupted as a result of his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde. pic.twitter.com/LKfqDgHXEu
— ANI (@ANI) March 25, 2025
कुणाल कामरा का बयान - 'मैं डरने वाला नहीं!'
बता दें कि इस विवाद पर कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक लंबा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने सबसे पहले उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जिन्होंने होटल में तोड़फोड़ की. उन्होंने लिखा, ''एंटरटेनमेंट वेन्यू सिर्फ एक प्लेटफॉर्म होता है. किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए किसी स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया.''
धमकियां देने वालों पर भी साधा निशाना
कुणाल ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जो उन्हें धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ''अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं होनी चाहिए. भले ही आज का मीडिया हमें इसके उलट भरोसा दिलाने की कोशिश करता है.''
उन्होंने आगे लिखा, ''किसी पॉवरफुल पब्लिक फिगर का मजाक न सह पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकारों की प्रकृति को नहीं बदल सकती. जहां तक मुझे पता है, किसी नेता और हमारी राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना गैरकानूनी नहीं है.''
'माफी नहीं मांगूंगा' - कुणाल कामरा
बताते चले कि अपने बयान के अंत में कुणाल कामरा ने साफ शब्दों में लिखा, ''मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा, वही बात श्री अजित पवार ने भी श्री एकनाथ शिंदे के बारे में कही थी. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार भी नहीं करूंगा.''
'पुलिस और कोर्ट के साथ पूरा सहयोग करूंगा'
आगे कुणाल ने कहा कि वह पुलिस और कोर्ट की कार्यवाही में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने सवाल भी उठाया, ''क्या कानून उन लोगों पर भी समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने मजाक से आहत होकर तोड़फोड़ की? और उन लोगों पर भी, जो बीएमसी के अनिर्वाचित सदस्य हैं और बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट पहुंचकर हथौड़े चला रहे थे?'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अगली बार एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई की किसी ऐसी जगह शो करूंगा, जिनका गिरना ज्यादा जरूरी है.''
एकनाथ शिंदे पर जोक के बाद मचा बवाल
दरअसल, एक शो के दौरान कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए एक व्यंग्यात्मक कविता सुनाई थी. इस कविता में उन्होंने 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल कर अप्रत्यक्ष रूप से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. कविता का वीडियो वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं और समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
होटल में तोड़फोड़, दर्ज हुई FIR
बता दें कि वीडियो के वायरल होते ही 23 मार्च को मुंबई के खार इलाके में 'द यूनिकॉन्टिनेंटल' होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी, जहां कुणाल कामरा का शो शूट किया गया था. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
'भारत में प्रेस फ्रीडम 159वें स्थान पर'
कुणाल ने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि, ''भारत में प्रेस की स्वतंत्रता 159वें स्थान पर है, यही वजह है कि इस पूरे मामले को सर्कस बनाकर पेश किया जा रहा है.''
किस कविता पर मचा बवाल?
कुणाल कामरा ने अपने शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत' की धुन पर एक पैरोडी सुनाई थी,
''ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय...
एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहटी में छिप जाए...
मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए, हाय...
मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए...
जिस थाली में खाए, उसी में छेद कर जाए...''
इस पैरोडी के बाद ही शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया और मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ कर दी.
Maharashtra pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025