menu-icon
India Daily

'ये कैसी चर्चा संविधान की, जो है बिना प्रधान की', लोकसभा में अखिलेश यादव ने PM मोदी पर हमला

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संविधान पर बहस के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने डिबेट पर भी सवाल खड़ा किए. अखिलेश ने कहा कि बगैर प्रधानमंत्री के संविधान पर कैसी चर्चा होगी?

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Akhilesh Yadav
Courtesy: x

Constitution Debate: संविधान पर बहस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को को भी नहीं छोड़ा. अखिलेश ने संविधान डिबेट के दौरान पीएम मोदी के नहीं होने पर तीखा प्रहार किया है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो उपासना करने पर भी दिक्कत है क्योंकि हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने वाले तत्व इस देश को शांति से रखना ही नहीं चाहते." दरअसल अखिलेश यादव संभल जामा मस्जिद पर बीजेपी पर हमलावर थे. इसके पहले भी सपा संभल के मुद्दे पर बीजेपी पर लगातार निशाना साधती रही है. 

सपा प्रमुख ने कहा कि कई जगहों पर हमारी सीमाएं सिकुड़ रही हैं. रेजांग ला के मेमोरियल को तोड़ दिया गया, आज वह मेमोरियल वहां नहीं है." रेजांग ला मेमोरियल वही जगह है जहां 1962 में परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह का शव मिला था. यह मेमोरियल 25 अक्टूबर 2020 को 8 कुमाऊं रेजिमेंट ने बनाया था. इसपर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 

जातिगत जनगणना पर बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि "जब कभी भी हम लोगों को मौका मिलेगा तो जातीय जनगणना कराने का काम होगा. थोड़ी बहुत जो नौकरियां दी भी जा रही हैं उसमें दलित और पिछड़ों का कोई आरक्षण नहीं है."

बाबा साहब को किया याद

अखिलेश यादव ने कहा कि "लाखों-लाख लोग जिन्होंने भारत देश की आजादी में अपनी जान न्योछावर कर दी, उन्हें याद करता हूं श्रद्धांजलि भी देता हूं. इस दौरान सपा प्रमुख ने "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा-बाबा साहब ने संविधान देने का काम किया. संविधान हमारी सुरक्षा है, संविधान हमें समय-समय पर शक्ति देता है."

एक देश एक चुनाव बीजेपी की जुगाड़ नीति

सपा प्रमुख ने कहा कि "संविधान जितना भी अच्छा हो यदि उसे लागू करने वाले लोग अच्छे नहीं होंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे." अखिलेश ने कहा कि "एक देश एक चुनाव भारतीय जनता पार्टी की जुगाड़ है चुनाव जीतने की."