menu-icon
India Daily

आजादी के मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, एजेंसियां अलर्ट पर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश खुफिया एंजेसियों को मिली है. जिसके बाद देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं और कड़ी कर दी गई हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
आजादी के मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश, एजेंसियां अलर्ट पर

 

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश खुफिया एंजेसियों को मिली है. जिसके बाद देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं और कड़ी कर दी गई हैं. जगह-जगह पर लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. लाल किले की घेराबंदी शुरु हो गई है. सभी एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता करने में लग गई हैं.


जांच एजेंसियां सतर्क 
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)  को खालिस्तानी समर्थकों के पाक खुफिया एजेंसी  ISI  के  साथ मिलकर राजधानी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना की जानकारी मिली, जिसके तुरंत बाद ही देशभर की सुरक्षा एंजेंसियां हरकत में आ गईं. IB ने दिल्ली पुलिस समेत एनसीआर के सभी पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है.

लाल किला सेना की निगरानी में
स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, मध्य और उत्तरी दिल्ली के सभी मार्गों पर अर्ध सैनिक बलों को और पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है. लाल किले को NSG, SPG और सेना ने अपनी निगरानी में ले लिया है. जिन जगहों से VVIP गुजरेंगे वहां सीसीटीवी कैमरों को लगा दिया गया है.

 

वरिष्ठ अधिकारी ने की पुष्टि

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाल हमले की पुष्टि स्लीपर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की. अधिकारी ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने रोक लगा दी है. सीमा पार से होने वाली नापाक हरकतों पर भी लगाम लगाने के लिए काफी सहायता मिली है. इन वजहों से आइएसआइ बौखलाया हुआ है और भारत को दहलाने की साजिश रच रहा है. 

 

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कश्मीरी सिखों के लिए राज्यसभा सांसद ने की यह मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र