Himani Narwal Murder: 'मैं पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं, अगर झगड़े में उसकी जान जाती तो...', कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल की हत्या पर मां ने उठाए सवाल

बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में लाश मिली थी. आरोपी सचिन ने पुलिस से कहा था कि वह युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाता था. हिमानी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और कश्मीर तक गई थी.

हरियाणा के रोहतक के बहुचर्चित कांग्रेस कार्यकर्ता और लॉ की छात्रा हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह रिमांड पर है, हालांकि हिमानी की मां पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. हिमानी की मां का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या का मोटिव क्या था, पुलिस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है. मंगलवार को जब पुलिस आरोपी सचिन को निशानदेही के लिए हिमानी के घर लेकर पहुंची तो उसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई.

हिमानी की मां सविता नरवाल ने कहा, 'मैं पुलिस से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं...यह एक मामला है, भले ही हम मानते हैं कि लड़ाई हुई थी और वह मर गई लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से हटा दिए गए, यह मुख्य मुद्दा है. यह हरियाणा सरकार से मेरा सवाल है. अगर वह लड़ाई के दौरान मर जाती तो आरोपी डर जाते और शव को ठिकाने लगाने का रास्ता खोज लेते.'

बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था शव
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में लाश मिली थी. आरोपी सचिन ने पुलिस से कहा था कि वह युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाता था. हिमानी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और कश्मीर तक गई थी.