हरियाणा के रोहतक के बहुचर्चित कांग्रेस कार्यकर्ता और लॉ की छात्रा हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह रिमांड पर है, हालांकि हिमानी की मां पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. हिमानी की मां का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या का मोटिव क्या था, पुलिस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है. मंगलवार को जब पुलिस आरोपी सचिन को निशानदेही के लिए हिमानी के घर लेकर पहुंची तो उसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई.
हिमानी की मां सविता नरवाल ने कहा, 'मैं पुलिस से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं...यह एक मामला है, भले ही हम मानते हैं कि लड़ाई हुई थी और वह मर गई लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से हटा दिए गए, यह मुख्य मुद्दा है. यह हरियाणा सरकार से मेरा सवाल है. अगर वह लड़ाई के दौरान मर जाती तो आरोपी डर जाते और शव को ठिकाने लगाने का रास्ता खोज लेते.'
VIDEO | "I am not at all satisfied with the police... This is a case, even if we believe there was a fight and she died, but the manner in which mobile phone, tab and laptop were removed from here, this is the main issue. This is my question to the Haryana govt. If she died… pic.twitter.com/ndhYdvOIty
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2025
मर्डर की वजह तो बताई जाए
सविता ने कहा कि मेरी बेटी का मर्डर क्यों हुआ इसकी वजह बताई जाए. सचिन से हिमानी की दोस्ती पर उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की किसी के साथ भी गहरी दोस्ती नहीं थी. वह एक नेता थी और सबको साथ जोड़कर चलती थी. उन्होंने कहा कि पैसा भी मारने का कारण नहीं था क्योंकि बड़े-बड़े लोगों से लेन देन होता रहता था. वह लड़का मेरे घर का कीमती सामान और गहने ले गया फिर उसने मारा क्यों? उन्होंने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं.
फांसी नहीं हुई तो जान दे दूंगी
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को फांसी नहीं हुई तो मैं जान दे दूंगी और सरकार इसकी जिम्मेदार होगी क्योंकि मेरे ही घर में घुसकर मारा गया और अब मेरी बेटी को ही बदनाम किया जा रहा है.
VIDEO | Himani Narwal murder case: "This is a cover-up by the police, I am not at all satisfied. Before disposing of the body, the belongings were taken away from here. This is the main issue. What is being told cannot be the reason of death. I demand a high-level investigation… pic.twitter.com/ScMCrelvX8
— Press Trust of India (@PTI_News) March 5, 2025
बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था शव
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में लाश मिली थी. आरोपी सचिन ने पुलिस से कहा था कि वह युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाता था. हिमानी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और कश्मीर तक गई थी.