menu-icon
India Daily

Himani Narwal Murder: 'मैं पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं, अगर झगड़े में उसकी जान जाती तो...', कांग्रेस वर्कर हिमानी नरवाल की हत्या पर मां ने उठाए सवाल

बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में लाश मिली थी. आरोपी सचिन ने पुलिस से कहा था कि वह युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाता था. हिमानी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और कश्मीर तक गई थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Congress worker Himani Narwal murder Mother Savita Narwal raised questions on police investigation

हरियाणा के रोहतक के बहुचर्चित कांग्रेस कार्यकर्ता और लॉ की छात्रा हिमानी नरवाल हत्याकांड के आरोपी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल वह रिमांड पर है, हालांकि हिमानी की मां पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं. हिमानी की मां का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या का मोटिव क्या था, पुलिस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है. मंगलवार को जब पुलिस आरोपी सचिन को निशानदेही के लिए हिमानी के घर लेकर पहुंची तो उसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई.

हिमानी की मां सविता नरवाल ने कहा, 'मैं पुलिस से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं...यह एक मामला है, भले ही हम मानते हैं कि लड़ाई हुई थी और वह मर गई लेकिन जिस तरह से मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप यहां से हटा दिए गए, यह मुख्य मुद्दा है. यह हरियाणा सरकार से मेरा सवाल है. अगर वह लड़ाई के दौरान मर जाती तो आरोपी डर जाते और शव को ठिकाने लगाने का रास्ता खोज लेते.'

मर्डर की वजह तो बताई जाए
सविता ने कहा कि मेरी बेटी का मर्डर क्यों हुआ इसकी वजह बताई जाए. सचिन से हिमानी की दोस्ती पर उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की किसी के साथ भी गहरी दोस्ती नहीं थी. वह एक नेता थी और सबको साथ जोड़कर चलती थी. उन्होंने कहा कि पैसा भी मारने का कारण नहीं था क्योंकि बड़े-बड़े लोगों से लेन देन होता रहता था. वह लड़का मेरे घर का कीमती सामान और गहने ले गया फिर उसने मारा क्यों? उन्होंने  कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं.

फांसी नहीं हुई तो जान दे दूंगी
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को फांसी नहीं हुई तो मैं जान दे दूंगी और सरकार इसकी जिम्मेदार होगी क्योंकि मेरे ही घर में घुसकर मारा गया और अब मेरी बेटी को ही बदनाम किया जा रहा है.

बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था शव
गौरतलब है कि बीते शनिवार को हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में लाश मिली थी. आरोपी सचिन ने पुलिस से कहा था कि वह युवती को एक साल से जानता था और उसके घर पर उसका आना जाता था. हिमानी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी और कश्मीर तक गई थी.