UP में इंडिया गठबंधन की सियासी तस्वीर हुई साफ, घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार का समर्थन करेगी कांग्रेस
Ghosi By-Election 2023: यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का समर्थन करेगी.
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष इंडिया गठबंधन के बैनर तले हुंकार भरने की पुरजोर तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी दल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को कड़ी टक्कर देने के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस के एक साथ चुनावी मंच पर आने को लेकर इंडिया गठबंधन के तमाम रणनीतिकार रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. जिसके संकेत अब मिलने लगा है.
यूपी मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने बीजेपी को करारी शिक्शत देने को लेकर फील्डिंग सजानी शुरु कर दी है. घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी को हराने की मुहिम में सपा को अब कांग्रेस के हाथ का साथ मिला है.
यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का समर्थन करेगी. जब हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हमारा कोई प्रत्याशी वहां चुनावी मैदान में नहीं है तो निश्चित तौर पर हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है.
मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.
घोसी विधानसभा सीट से सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस और बसपा ने इस उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है. यूपी के कद्दावर नेता और मऊ के घोसी सीट से सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे है.
पूर्वांचल में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दारा सिंह चौहान की लोनिया चौहान बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं सुभासपा का NDA में हिस्सा बनने के बाद घोसी सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस सीट पर राजभर समाज को वोटर जीत हार तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते है.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान 3 की कामयाबी पर सोनिया गांधी ने ISRO चीफ को लिखी चिट्ठी- 'शानदार कामयाबी से हूं रोमांचित, गर्व की बात....'