नई दिल्ली: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके मंत्रियों के लक्जरी जेट चार्टर्ड विमान से दिल्ली की यात्रा करने का एक वीडियो वायरल होने के BJP ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. दरअसल बीते दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री राज्य में सूखे से निपटने में मदद के लिए केंद्र से सहायता मांगने के लिए दिल्ली में थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान की लक्जरी जेट यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर सवाल उठाए.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक सूखे से जूझ रहा है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री केंद्र से राहत कोष की मांग कर रहे हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार अपने ही विधायकों और लोगों से कहते हैं कि विकास के लिए कोई पैसा नहीं बचा है, क्योंकि यह पैसा कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए तथाकथित वादों पर खर्च किया गया है. ऐसे में वो लोगों के वादों को पूरा करने में असमर्थ हैं.
शहजाद पूनावाला ने अपने बयान में आगे कहा कि हम कर्नाटक सरकार के मंत्रियों को करदाताओं के पैसे की कीमत पर वीवीआईपी विमानों और जेट विमानों में फोटो शूट और फिजूलखर्ची करते हुए देखते हैं. कांग्रेस की मानसिकता जिस भी राज्य में सत्ता मिले उसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल करने की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ऐसा किया. अब वह कर्नाटक और तेलंगाना में ऐसा करना चाहते है. ATM उन राज्य सरकारों के लिए सही शब्द है. जहां कांग्रेस की सरकार है.
#WATCH | On a video of Karnataka CM Siddaramaiah and state minister B Z Zameer Ahmed Khan travelling on a chartered flight, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “The deputy chief minister of Karnataka tells his own MLAs and people that there is no money left for development… pic.twitter.com/oSC6D8gWXL
— ANI (@ANI) December 22, 2023
दरअसल यह वीडियो मूल रूप से कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने खुद पोस्ट किया था. इस वीडियो में मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ लग्जरी प्राइवेट जेट दिखाया गया था, जिसे कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था कि हमारे गौरवान्वित नेता, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ दिल्ली से बेंगलुरु की यात्रा के सुखद क्षण.