menu-icon
India Daily

Kangana Ranaut: क्वीन कंगना पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का भद्दा पोस्ट, अब दे रहीं सफाई 

Supriya And Kangana Controversy: कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत को इंस्टाग्राम पर बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी भारी पड़ गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Supriya And Kangana Controversy

Supriya And Kangana Controversy: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को  सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट करना भारी पड़ गया. इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी. सुप्रिया ने कहा कि उनका अकांउंट हैक कर लिया गया था. कुछ समय के लिए उसका एक्सेस किसी और को मिल गया था जिस कारण यह घटना हुई. 

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की चेयरपर्सन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सफाई में कहा कि मेरे मेटा अकाउंट्स ( फेसबुक और इंस्टाग्राम ) का एक्सेस किसी और को मिला गया था. इसके बाद उस अकाउंट से बेहद भद्दा और आपत्तिजनक पोस्ट किया गया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुझे जानने वाले लोग यह समझते हैं कि मैं इस तरह की बात किसी भी महिला के लिए नहीं कर सकती हूं.सुप्रिया ने आगे कहा कि उन्हें पता चला है कि उनके नाम पर एक्स पर भी एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है. सभी शरारतें यहीं से शुरु हुई हैं. मैंने इसको लेकर शिकायत भी कर दी है. 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कंगना रनौत पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक पोस्ट किया था. उनके पोस्ट में लिखा गया था कि 'क्या भाव चल रहा मंडी में कोई बताएगा?' पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ता देख पोस्ट डिलीट कर दी गई.

उन्होंने इसके बाद एक्स पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा अकाउंट हैक हो जाने की वजह से यह घृणित और अपमानजनक पोस्ट की गई. जो कोई भी मुझे जानता है उसे पता है कि मैं किसी भी महिला पर इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकती. 

विवादित पोस्ट के बाद कंगना ने भी जवाब दिया. कंगना ने एक्स पर लिखा कि अपने 20 सालों के फिल्मी कैरियर में उन्होंने हर तरह की महिला का किरदार निभाया है. कंगना ने आगे कहा कि हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रह की जंजीरों से मुक्त करना चाहिए. उनके शरीर के अंगों के बारे में उत्सुकतापूर्ण बातों से ऊपर उठना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.