नई दिल्ली: घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने कहा है कि वह घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह का समर्थन करेगी. यूपी कांग्रेस इकाई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा उम्मीदवार के समर्थन के बाबत चिट्ठी भी जारी कर दी है.
कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार के समर्थन में जारी किया पत्र
अजय राय की तरफ से जारी किए गए समर्थन पत्र में लिखा है कि "समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है, इसलिए दिनांक 5 सितम्बर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354- घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें"
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह पूछ रहे हैं कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया...', खड़गे ने दिया जवाब
घोसी उपचुनाव में दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह चुनौती दे रहे है. ऐसे में इस उपचुनाव में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती हैं. यूपी के कद्दावर नेता और मऊ के घोसी सीट से सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे है.
पूर्वांचल में पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दारा सिंह चौहान की लोनिया चौहान बिरादरी में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं सुभासपा का NDA में हिस्सा बनने के बाद घोसी सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस सीट पर राजभर समाज को वोटर जीत हार तय करने में निर्णायक भूमिका निभाते है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि इस उपचुनाव में कौन किसको शिकस्त देता है.
यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने रचा चुनावी चक्रव्यूह, इस दल ने समर्थन का किया ऐलान