menu-icon
India Daily

'PM मोदी और युनूस के बीच मुस्कराती हुई मुलाकात फेल रही', बांग्लादेश में हिन्दु हत्या को लेकर खड़गे ने किया पलटवार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों, ख़ासकर हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है. हिन्दू समुदाय के एक बड़े नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि पीए मोदी की बांग्लादेश के चीफ़ एडवाइज़र के साथ मुस्कुराने वाली बैठक विफ़ल रही.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर कांग्रेस ने की कड़ी निंदा
Courtesy: Social Media

बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के बिराल उपजिला में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या की घटना ने मानवाधिकार संगठनों और प्रवासी समुदायों में आक्रोश पैदा किया है. 58 वर्षीय रॉय बांग्लादेश पूजा उत्सव परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष थे. इस घटना ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं को और गहरा दिया है. इसको लेकर कांग्रेस ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है और इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच हुई मुलाकात के प्रभाव पर सवाल उठाए हैं.

इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “प्रमुख हिंदू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूर हत्या इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के बीच हुई मुस्कुराहट भरी मुलाकात विफल रही है.” उन्होंने आगे कहा, “भारत सरकार द्वारा संसद में दिए गए जवाब के अनुसार, पिछले दो महीनों में ही हिंदुओं पर 76 हमले हुए, जिनमें 23 हिंदुओं की हत्या हुई. अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं.

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मानवाधिकार उल्लंघन और 1971 के स्वतंत्रता संग्राम की यादों को मिटाने के प्रयासों को भारत-बांग्लादेश संबंधों को कमजोर करने की साजिश बताया. उन्होंने कहा, “1971 से लेकर आज तक, भारत ने हमेशा बांग्लादेश के सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना की है, क्योंकि यह उपमहाद्वीप के हित में है।.” खड़गे ने यूनुस के पूर्वोत्तर राज्यों पर हालिया बयानों को “पूरी तरह से निंदनीय और निराशाजनक” करार दिया.

जानिए विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने आगे कहा,' यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत हिंदू अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित उत्पीड़न के पैटर्न को दर्शाती है, जबकि पहले की ऐसी घटनाओं के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं.हम इस घटना की निंदा करते हैं और अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि उसे बिना बहाने बनाए हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

सम्बंधित खबर