Lok Sabha Election 2024: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद सभी राजनीतीक दल अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने 'यूपी जोड़ो यात्रा' की शुरुआत कर दी है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने इस यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा के पहले दिन बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
कांग्रेस की 'यूपी जोड़ो यात्रा' की शुरुआत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर काशी से ही सांकेतिक रूप से यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो रही है. सबसे पहले हम कांग्रेस के लोग बाबा काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल काल भैरव से आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद यह यात्रा 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होगी. यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होगी और करीब नौ जिलों से होते हुए सीतापुर तक जाएगी.
25 दिनों तक चलने वाली 'यूपी जोड़ो यात्रा' में हर जिले से कांग्रेस से जुड़े लोग और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस यात्रा का मकसद लोगों के बीच जाकर उनके मुद्दे को जानना और पार्टी की रणनीति के बारे में लोगों को जानकारी देना हैं. 'यूपी जोड़ो यात्रा' शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य सहयोगी दलों को न्योता भेजा गया है.
भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही यूपी जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल लोगों के रहने और खाने पीने के लिए सभी जिले में प्रभारियों की नियुक्त की गई है. रहने और खाने पीने का कुल इंतजाम को देखने के लिए 15 लोगों की कमेटी बनाई गई है. इसके अलावा 26 लोगों की एक समन्वय कमेटी, 21 सदस्यीय पब्लिसिटी एवं ब्रांडिंग कमेटी बनाई गई और 24 सदस्यीय मोबिलाइजेशन कमेटी भी बनाई गई है.