menu-icon
India Daily

कांग्रेस ने पीएम मोदी को दिखाया 'गायब', बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जो साफ तौर पर खराब है. इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट अब उस तस्वीर का इस्तेमाल भारत पर निशाना साधने के लिए कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
pm modi
Courtesy: Social Media

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को गायब दिखाया. इसके बाद सियासत तेज हो गई. बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गायब' नहीं हैं, जैसा कि पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल की तस्वीर से पता चलता है. वे आतंकवाद और पाकिस्तान को कड़ी प्रतिक्रिया देने और पहलगाम त्रासदी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तैयारी और रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. ऐसे समय में राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने शायद खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जो साफ तौर पर खराब है. इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट अब उस तस्वीर का इस्तेमाल भारत पर निशाना साधने के लिए कर रहे हैं. यह आखिरी चीज थी जिसकी इस समय जरूरत थी, जब राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता सर्वोपरि होनी चाहिए.

विडंबना यह है कि कांग्रेस की ओर से यह बयान कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस नेताओं को पहलगाम त्रासदी पर गलत बयान न देने की हिदायत देने के कुछ ही घंटों बाद आया. कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में भी एक समझौतावादी रुख अपनाया था, क्योंकि राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करेगी. लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चला.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत वापस आ गए थे. उन्होंने जेद्दा से गृह मंत्री अमित शाह को उसी शाम पहलगाम पहुंचने का निर्देश दिया था. अगली सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर ही विदेश सचिव ने जानकारी दी.

बाद में, प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सिंधु जल संधि पर रोक लगाने और अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को बंद करने जैसे बड़े फैसले लिए गए. अगले दिन सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होते, क्योंकि संसद सत्र से पहले भी ऐसी बैठकों की परंपरा रही है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनकी अध्यक्षता करते हैं. कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं शामिल हुए .