Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.
Haryana Assembly Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने 8 सितंबर को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नौ प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले 6 सितंबर को कांग्रेस ने 31 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. अब तक कांग्रेस कुल 40 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होना है. 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजें आएंगे.
दूसरी लिस्ट में जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है उनमें गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर, थानेसर से अशोक अरोड़ा, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, टोहाना से ब्रिजेंदा सिंह, नांगल चौधरी सीट से मंजू चौधरी शामिल हैं.
इन चेहरों को दूसरी लिस्ट में मिली जगह
कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में उचाना कलां सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह, अशोक अरोड़ा, टोहना से परमबीर सिंह, गन्नौर से कुलदीप शर्मा, तोशाम से अनिरूद्ध चौधरी, मेहाम से बलराम डंगी, ननगाल चौधरी सीट से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम सीट से मोहित ग्रोवर को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को टिकट दिया था. विनेश फोगाट जुलाना से चुनाव लड़ेंगी, हुड्डा को गढ़ी सांपला से मैदान में उतारा गया है. कुलदीप वत्स बादली से लड़ेंगे, जबकि हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान को होडल से मैदान में उतारा गया है. झज्जर से पार्टी ने गीता भुक्कल को मैदान में उतारा है, जबकि इसराना से पार्टी ने बलबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।. पार्टी ने सोनीपत से मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को फिर से टिकट दिया है.
बीजेपी ने 67 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी
बीजेपी भी एक लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 67 लोगों को टिकट दिया था. पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल थे.वे लाडवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा ने अंबाला छावनी सीट से पूर्व मंत्री अनिल विज को मैदान में उतारा है.