menu-icon
India Daily

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी को मिला कितना पैसा, कांग्रेस ने बताया

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी ने किस उम्मीदवार को कितने फंड दिए. राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपये दिए थे. राहुल गांधी दोनों सीटों से जीते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rahul gandhi raebareli
Courtesy: Social Medai

कांग्रेस ने बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में किस प्रत्याशी को कितान खर्च दिया गया था. पार्टी ने इसका ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है. कांग्रेस ने लोकसभा में अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी को वायनाड और रायबरेली से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 70-70 लाख रुपये दिए थे. राहुल गांधी दोनों सीटों से जीते थे. हालांकि राहुल गांधी ने वायनाड की सीट छोड़ दी है. 

विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने सबसे अधिक पैसे चुनाव लड़ने के लिए दिए. पार्टी कोष से 87 लाख रुपये दिए गए थे, हालांकि वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की अभिनेत्री कंगना रनौत से चुनाव हार गए. कांग्रेस नेताओं के सी वेणुगोपाल (केरल में अलाप्पुझा) और मणिकम टैगोर (तमिलनाडु में विरुधुनगर) को भी 70-70 लाख रुपये दिए गए थे.

कांग्रेस ने राधाकृष्ण और विजय इंदर सिंगला को भी पार्टी की तरफ से 70-70 लाख रुपये दिए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और दिग्विजय सिंह को क्रमशः 46 लाख और 50 लाख रुपये दिए गए थे. ये दोनों नेता चुनाव हार गए थे.

बढ़ा दी गई उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च सीमा

जनवरी 2022 में निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर सरकार ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी थी. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा बड़े राज्यों में अगल और छोटे राज्यों में अलग है. बड़े राज्यों के लिए 90 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 रुपये है.