Congress Appoints New General Secretaries: हाल ही में कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जी हां पार्टी ने भूपेश बघेल को महासचिव का जिम्मा सौंपा है. साथ ही सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का महासचिव बनाया गया है. यहां देखिए किसको मिली कौन-सी जिम्मेदारी...
Also Read
Hon'ble Congress President Shri @kharge has appointed the following party functionaries as AICC General Secretaries/In-charges of the respective States/UTs, with immediate effect. pic.twitter.com/zl8Y0eP5ZM
— Congress (@INCIndia) February 14, 2025
कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल
हाल ही में कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जी हां पार्टी ने भूपेश बघेल को महासचिव का जिम्मा सौंपा है. साथ ही सैयद नसीर हुसैन को जम्मू-कश्मीर का महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस ने नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय से मुक्त कर दिया गया है.
अजय लल्लू को मिली ओडिशा की जिम्मेदारी
इसके अलावा के राजू को झारखंड, गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कृष्ण अल्लावरु को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी इन महासचिवों और प्रभारियों के योगदान की सराहना करती है.