Salman Khan

Delhi Congress Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, जानें किसको मिली जिम्मेदारी?

कांग्रेस पार्टी की यह तीसरी सूची पार्टी के चुनावी अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पार्टी की ताकत और चुनावी रणनीति का स्पष्ट संकेत मिलता है. इन नामों के जरिए कांग्रेस दिल्ली में अपने प्रभाव को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

Social Media

Delhi Congress Candidate List: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची के मुताबिक, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है. ओखला विधानसभा क्षेत्र से अरीबा खान को टिकट दिया गया है, जबकि पालम से मांगे राम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस घोषणा से पार्टी की चुनावी रणनीति स्पष्ट होती है, और इन उम्मीदवारों को जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने यह कदम चुनावी रणनीति के तहत उठाया है, ताकि पार्टी को अधिक से अधिक सीटें मिल सकें और दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत कर सके. इस लिस्ट में पार्टी ने मुंडका से धरम पाल लकड़ा, किरारी विधानसभा सीट से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन सीट से कुंवर करण सिंह जबकि, पटेल नगर सीट से कृष्णा तीरथ को जिम्मेदारी मिली है.

इन उम्मीदवारों को मिला टिकट

कांग्रेस ने हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, और विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी को टिकट दिया है. इसके अलावा, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस को भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

नई उम्मीदवारी और युवा चेहरे

ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी और गांधी नगर से कमल अरोड़ा को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. जबकि, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के तौर पर चुना है.

चुनाव में मजबूत दावेदारी

इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा है, जो पार्टी को दिल्ली में मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन नए उम्मीदवारों के जरिए पार्टी युवा वोटरों को आकर्षित करने की योजना बना रही है, वहीं अनुभवी नेताओं के जरिए स्थानीय मुद्दों पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की जा रही.