कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार (14 अप्रैल) को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. इस दौरान खड़गे ने बीजेपी और मोदी को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के "पुराने और नए दुश्मन" बताते हुए कहा कि ये लोग आज भी डॉ. आंबेडकर की विरासत को अपमानित कर रहे हैं.
"बुद्ध को भी अछूत कह दिया था"
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “जब बाबासाहेब ने बौद्ध धर्म अपनाया था, तब इन्हीं लोगों ने कहा था कि वे महार समुदाय से हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अब बुद्ध भी अछूत हो गए हैं. बाबासाहेब की राजनीतिक पार्टी 'रिपब्लिकन पार्टी' थी और उस समय हिंदू महासभा उनके खिलाफ खड़ी थी.” खड़गे ने ये बातें प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के जवाब में कहीं जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध कर 'वोट बैंक की राजनीति' फैलाने का आरोप लगाया था.
#WATCH | Delhi | On PM Modi in his speech alleging Congress of using the Constitution for its vote bank, Congress President Mallikarjun Kharge says, "These people were enemies of Baba Saheb then and even now. When Baba Saheb adopted Buddhism, do you know what these people said?… pic.twitter.com/nGBjQl9Rls
— ANI (@ANI) April 14, 2025
महिलाओं के आरक्षण पर कांग्रेस की मांग
खड़गे ने महिला आरक्षण विधेयक का ज़िक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट मांग है कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं को भी इस आरक्षण में जगह दी जाए. उन्होंने कहा, “जब दो साल पहले महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ, तब ही कांग्रेस ने मांग की थी कि इसे तुरंत लागू किया जाए और इसमें SC, ST, और OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले. यह हमारा संकल्प है. अहमदाबाद अधिवेशन में इसे लेकर व्यापक अभियान चलाने का फैसला लिया गया था.”
पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार
उधर, हरियाणा के हिसार में अयोध्या के लिए पहली सीधी वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन चुकी है. बाबासाहेब आंबेडकर समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैला दिया. उन्होंने कहा कि संशोधित वक्फ कानून के जरिए SC, ST, और OBC की ज़मीनों की रक्षा सुनिश्चित की गई है.”
“बाबासाहेब को चुनावों में हराया, उनके विचारों को मिटाने की कोशिश की”
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के चुनाव अभियानों में बाधा डालने और उन्हें हराने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबासाहेब को चुनावों में दो बार हराया, उन्हें अपमानित किया और उनके विचारों को समाप्त करने का प्रयास किया. डॉ. आंबेडकर संविधान के रक्षक थे और कांग्रेस आज संविधान की विरोधी बन गई है.”
बाबासाहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर राजनीतिक संग्राम
यह सियासी टकराव ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाने की तैयारी कर रहा है. बाबासाहेब, जो स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री रहे और भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. आज वे ‘दलित आइकन’ के रूप में सम्मानित किए जाते हैं.