लगातार चुनाव में हो रही हार से कांग्रेस में हाहाकार मच गया है. हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कांग्रेस की फजीहत हुई है. अब कांग्रेस इससे सबक लेती दिख रही है. इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने बड़े फेरबदलल किए हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से हर्षवर्धन सपकाल को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति (MPCC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही, विजय नांदेव राव वडेत्तिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है.
हर्षवर्धन सपकाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से की गई इस नियुक्ति के बाद, हर्षवर्धन सपकाल के पास अब महाराष्ट्र कांग्रेस की दिशा तय करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी और आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतियों को बेहतर बनाने का प्रयास करेगी. उनके द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर महाराष्ट्र में कांग्रेस को फिर से मजबूती देने की उम्मीद की जा रही है.
Congress President has appointed Harshwardhan Sapkal as the President of the Maharashtra Pradesh Congress Committee with immediate effect.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
Congress President has also approved the appointment of Vijay Namdevrao Wadettiwar as the Leader of the Congress Legislative Party in… pic.twitter.com/c4GgOSwDDi
विजय वडेत्तिवार बने कांग्रेस विधायक दल के नेता
वहीं, विजय नांदेव राव वडेत्तिवार को महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है. वडेत्तिवार की नियुक्ति पार्टी के भीतर उनके अनुभव और कड़ी मेहनत को ध्यान में रखते हुए की गई है. उन्हें कांग्रेस पार्टी की राज्य विधानसभा में अपनी स्थिति और प्रभाव को और मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नवीन नेतृत्व की उम्मीदें
इन दोनों नियुक्तियों के साथ ही, कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है. हर्षवर्धन सपकाल और विजय नांदेव राव वडेत्तिवार के नेतृत्व में पार्टी राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
भक्त चरण दास और विक्रांत भूरिया को मिली ये जिम्मेदारी!
हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार (11 फरवरी) को पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को पार्टी की ओडिशा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके साथ ही एक अन्य आदेश में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य विक्रांत भूरिया को पार्टी के अखिल भारतीय आदिवासी प्रकोष्ठ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.