नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सियासत तेज हो चली है. कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता रामलिंगा रेड्डी ने राम मंदिर का श्रेय लेने के लिए बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने राम मंदिर खोलने के लिए कदम उठाए थे.
रेड्डी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की ओर से 1985 में अयोध्या में तत्कालीन बाबरी मस्जिद के ताले खोलने का जिक्र करते हुए कहा "राम मंदिर को किसने खोला? उस पर ताला लगा हुआ था. राजीव गांधी जब वह प्रधान मंत्री थे तो उन्होंने राम मंदिर को खोलने के लिए कदम उठाया था. ये बीजेपी के लोग झूठे हैं. उनके पास झूठ बोलने और गलत प्रचार के अलावा कोई अन्य व्यवसाय नहीं है. कांग्रेस के लोग जन्मजात हिंदू हैं और हम हिंदू धर्म को राजनीति के साथ नहीं मिलाते हैं. ये बीजेपी के लोग राजनीति को हिंदू धर्म के साथ मिलाते हैं और वे भगवान राम को राजनीति में लाते हैं. हम ये सब चीजें नहीं करते हैं"
रेड्डी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक विशेष पूजा आयोजित करने के लिए 34,000 मंदिरों को एक परिपत्र जारी किया गया है. ट्रस्ट ने अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और जाने-माने निर्देशकों सुभाष घई, राजकुमार हिरानी, संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ-साथ निर्माता महावीर जैन को निमंत्रण भेजा है. इसके अलावा दक्षिण भारतीय हस्तियों चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष और ऋषभ शेट्टी को भी आमंत्रित किया गया है.
#WATCH | On bail to Shrikant Pujari, Karnataka Minister Ramalinga Reddy says, "BJP people don't have any work. This is a 32-year-old case. There are 16 criminal cases against Shrikant Pujari. Police and Law Departments act according to rules and regulations. He was arrested and… pic.twitter.com/kL9zvpU4I8
— ANI (@ANI) January 5, 2024
ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है. अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. वाराणसी के एक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महाउत्सव मनाया जाएगा.1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.