Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

'छत्तीसगढ़ सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही', कांग्रेस ने BJP पर जमकर निशाना साधा

भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अपने बयानों का कोई ठोस आधार नहीं है और पार्टी चुनावी लाभ के लिए इस तरह के बयान दे रही है. भाजपा के नेताओं ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में कई विकास परियोजनाओं को शुरू किया है और आने वाले समय में और भी सुधार होंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

रायपुर दो फरवरी (भाषा): छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले साल लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को खारिज किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक आरोपपत्र जारी करते हुए दावा किया कि समाज के सभी वर्ग विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से निराश हैं.

दरअसल, दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराकर भाजपा सत्ता में आई थी. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार और खराब शासन का बोलबाला है. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय निकायों में लागू की गई "दोषपूर्ण" आरक्षण नीति के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोग राज्य सरकार से नाराज हैं.

छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था हुई ध्वस्त

बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन बंद कर दी गई है तथा लाभार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

कांग्रेस के आरोपों को BJP ने किया खारिज

इस बीच छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यदि कांग्रेस राज्य में 2018 से 2023 के बीच अपने पिछले पांच साल के शासन पर आरोपपत्र तैयार करे, तो वह एक उपन्यास से भी बड़ा होगा. चौधरी ने कहा, "वे (कांग्रेस) हमारी एक साल पुरानी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. खैर, आरोप लगाना उनका काम है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)