menu-icon
India Daily

2024 चुनावी अभियान का शंखनाद करेगी कांग्रेस पार्टी, 139वां स्थापना दिवस पर नागपुर में मेगा रैली का आयोजन

कांग्रेस पार्टी आज 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर यानी आज नागपुर में मेगा रैली का आयोजन किया है. 'हम हैं तैयार' थीम के साथ पार्टी अपने 2024 लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Congress

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस
  • 139वां स्थापना दिवस पर नागपुर में मेगा रैली का आयोजन

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी आज 139वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर यानी आज नागपुर में मेगा रैली का आयोजन किया है. 'हम हैं तैयार' थीम के साथ पार्टी अपने 2024 लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करेगी. नागपुर में इस आयोजन स्थल का नाम 'भारत जोड़ो मैदान' रखा गया है. इस महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी समेत 3 राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. इसके साथ ही साथ इस रैली में देशभर से बड़े पैमाने पर पार्टी कार्यकर्ता के पंहुचने की संभावना है. 

BJP सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प

नागपुर में होने वाले इस मेगा रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा ''देश के सामने मौजूदा स्थिति लोकतंत्र और संविधान से अलग नहीं है और लोकतंत्र के सभी चार स्तंभ गंभीर खतरे में हैं. हमारे लोकतंत्र और इसकी लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुरक्षा और संरक्षण करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. हम रैली के जरिये बदलाव का संदेश जारी करेंगे और अत्याचारी और अहंकारी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे.'' 

28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की रखी गई थी नींव 

28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की नींव रखी गई थी और तब से अब तक पार्टी ने कई अहम पड़ाव देखे है. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब कांग्रेस अपना स्थापना दिवस नागपुर में मनाने जा रही है. कांग्रेस पार्टी की स्थापना का श्रेय ब्रिटिश अफसर एओ ह्यूम को जाता है. कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष कलकत्ता हाईकोर्ट के बैरिस्टर व्योमेश चंद्र बनर्जी थे, 28 से 30 दिसम्बर 1885 के बीच बंबई (अब मुंबई) में पार्टी का पहला अधिवेशन बुलाया गया था. 

राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा की करेंगे शुरुआत 

भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे है. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 14 जनवरी से 20 मार्च तक भारत न्याय यात्रा करेंगे. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेंगे. यह यात्रा मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अंत में महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा. भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी को इम्फाल मणिपुर में शुरू होगी और 20 मार्च को मुंबई महाराष्ट्र में समाप्त होगी. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. ज्यादातर यात्रा बस के जरिए ही कवर की जाएगी, मगर कहीं-कहीं पैदल भी सफर किये जाने की योजना है.