Congress Party: केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस दिन साल 1975 में देश पर थोपी गई इमरजेंसी की याद दिलाएगा. इस पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर बीजेपी के इस कदम की आलोचना करते हुए लिखा कि बीते दस सालों में आपकी सरकार ने हर दिन “संविधान हत्या दिवस” ही तो मनाया है.
25 जून 1975 जिस दिन आपातकाल लगाया गया था, को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "...पिछले 10 सालों में आपकी सरकार ने हर दिन संविधान हत्या दिवस मनाया है.भाजपा-आरएसएस संविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करना चाहती है.ताकि दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों पर हमला किया जा सके! इसीलिए भाजपा-आरएसएस पवित्र शब्द संविधान के साथ हत्या शब्द जोड़कर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान कर रही है.
On govt to observe June 25, the day Emergency was imposed, as Samvidhaan Hatya Diwas, Congress President Mallikarjun Kharge says,"... In the last 10 years, your government has celebrated Constitution Murder Day every day...BJP-RSS wants to abolish the Constitution and implement… pic.twitter.com/oYhZ31q7wk— ANI (@ANI) July 12, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि आपने देश के हर गरीब और वंचित तबके से हर पल उनका आत्मसम्मान छीना है. उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछा कि जब हर 15 मिनट में दलितों के खिलाफ एक बड़ा अपराध होता है और हर छटे दिन दलित महिला का बलात्कार होता है तो यह संविधान की हत्या नहीं तो क्या है? वे यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि मणिपुर बीते 13 महीनों से लगातार जल रहा है, आप वहां कदम तक रखना पसंद नहीं करते तो संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पर लंबी पोस्ट में कहा कि आपने मनमाने ढंग से नोटबंटी लागू करके आरबीआई जैसी संस्थाओं को कुचल दिया. बैंकों की लाइनों में खड़ा करके दर्जनों लोगों की जान ली. ताली बजा-बजाकर घर में शादी है पर पैसे नहीं हैं, कहकर आम जनता का मखौल उड़ाया यह संविधान की हत्या नहीं तो और क्या है?
.@narendramodi जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 12, 2024
पिछले 10 वर्षों में आपकी सरकार ने हर दिन “संविधान हत्या दिवस” ही तो मनाया है।
आपने देश के हर गरीब व वंचित तबके से हर पल उनका आत्मसम्मान छीना है।
▪️जब मध्य प्रदेश में भाजपा नेता आदिवासियों पर पेशाब करता है, या जब यूपी के हाथरस की दलित बेटी का पुलिस जबरन…
बीजेपी के इस फैसले पर विपक्षी दल ने कहा कि अब से हर साल 8 नवंबर को जिस दिन साल 2016 में नोटबंदी की घोषणा की गई थी, भारत के लोग आजिविका हत्या दिवस मनाएंगे. इसके लिए एक गजट अधिसूचना जारी की जाएगी. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज नॉन बायोलॉजिकल पीएम को हेडलाइन मैनेज करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका सीधा सा अर्थ है कि खाद्य महंगाई मई 2024 में 8.69 फीसदी से बढ़कर जून 2024 में 9.55 फीसदी हो गई है.