छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमेटियों का किया ऐलान, जानें कौन-कौन से नेताओं को मिली जगह
chhattisgarh assembly election 2023: कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति सहित चार समितियों का गठन किया है. कांग्रेस पार्टी ने कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी और कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की लिस्ट जारी की है.
नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले इस साल के अंत में पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव होने है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है. वह राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति सहित चार समितियों का गठन किया है. कांग्रेस पार्टी ने कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी और कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की लिस्ट जारी की है.
विधानसभा चुनाव के लिए 7 सदस्य कोर कमेटी का गठन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बनाई गयी 7 सदस्यीय कोर कमेटी का संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को बनाया गया है. इस कमेटी में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, मंत्री शिवकुमार डहरिया भी शामिल किया गया है.
इलेक्शन कैंपने केमटी में इन नेताओं को मिली जगह
वहीं चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को बनाया गया है. 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति में मुख्यमंत्री बघेल, ताम्रध्वज साहू, रविंदर चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव कुमार डहरिया, कावाकी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम और अनिला भेंड़िया जैसे तमाम नेताओं को जगह मिला है. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय संचार समिति और अमरजीत भगत की अध्यक्षता में 25 सदस्यीय प्रोटोकॉल समिति का गठन किया गया है.
विधानसभा चुनाव में दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार
छत्तीसगढ़ राज्य मे विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है. प्रदेश के सभी राजनीतिक दल इस साल छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाने की जद्दोजहद में जुट गई है. बीजेपी हाईकमान ने अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार की वापसी के लिए एक्टिव मोड में नजर आ रही है. ऐले में विधानसभा चुनाव में दिलचस्प चुनावी लड़ाई देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर और अमिताभ कांत के बीच छिड़ा ट्विटर वार, बोले कांग्रेस नेता थरूर- 'आप जो उपदेश देते है अपने बॉस...'