कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हाल ही में केरल सरकार की तारीफ करते हुए एक लेख लिखा था, जिसे लेकर उन्हें पार्टी के अंदर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. इस आलोचना के बीच, शशि थरूर ने एक नया फेसबुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मारे गए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं कृपेश और सारथ लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शशि थरूर का श्रद्धांजलि संदेश
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं सारथ लाल और कृपेश की यादों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस क्षण में हमें यह याद रखना चाहिए कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक मतभेदों का समाधान कभी भी हिंसा से नहीं हो सकता.
यह श्रद्धांजलि संदेश उन्होंने 17 फरवरी 2024 को साझा किया, जो उनके मारे गए साथियों के बलिदान की पांचवीं वर्षगांठ है. सारथ लाल और कृपेश की हत्या 17 फरवरी 2019 को कसरगोड के पेरिया में की गई थी.
केरल कांग्रेस के फेसबुक पेज से विवादित पोस्ट की डिलीशन
शशि थरूर ने अपने पहले पोस्ट में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के आधिकारिक फेसबुक पेज से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI(M)] को "कानिबल" कहा गया था और उन्हें इन हत्याओं का जिम्मेदार ठहराया गया था. लेकिन बाद में थरूर ने यह पोस्ट हटा दी और एक अधिक निरपेक्ष संदेश शेयर किया, जिसमें CPI(M) का कोई जिक्र नहीं था.
न्यायिक कार्यवाही और प्रतिक्रियाएं
हाल ही में इस मामले में अदालत ने दस आरोपियों को दोहरी आजीवन कारावास की सजा सुनाई. शशि थरूर का यह पोस्ट इस मामले में कड़ी प्रतिक्रियाओं के बाद आया, खासकर तब जब उन्होंने केरल सरकार के औद्योगिक क्षेत्र में किए गए कामों की सराहना की थी. उनके इस लेख को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही कई नेताओं ने उन्हें आलोचना का शिकार किया था.
हालांकि, थरूर ने बाद में विवाद से खुद को अलग करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी गतिविधियों पर केरल की राजनीतिक हलचलों में लगातार ध्यान केंद्रित है.