कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार (9 मार्च) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से पार्टी के भीतर बीजेपी समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उस दिन के बाद आई है जब राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी पर टिप्पणी की थी, जहां पार्टी पिछले लगभग तीन दशकों से सत्ता से बाहर है. दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया, “राहुल गांधी कब भाजपा समर्थकों को कांग्रेस से बाहर करेंगे?”
दरअसल, बीते दिन पहले शनिवार (8 मार्च) को अहमदाबाद में राहुल गांधी ने कहा था, "गुजरात कांग्रेस नेतृत्व और कार्यकर्ताओं में दो प्रकार के लोग हैं. कुछ लोग जनता के प्रति ईमानदार हैं, उनके लिए संघर्ष करते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं और उनके दिल में कांग्रेस का सिद्धांत है. वहीं, कुछ लोग जनता से कटे हुए हैं, दूर बैठे हैं, उन्हें सम्मान नहीं देते और उनमें से आधे लोग भाजपा के साथ हैं." उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का पहला काम इन दोनों समूहों को छानना होना चाहिए, चाहे इसके लिए लोगों को बाहर निकालने जैसे कड़े कदम उठाने पड़ें.
मैं @RahulGandhi जी को उनके बयान के लिए बधाई देता हूँ। मुझे याद है मैं जब एमपी के मुख्य मंत्री के रूप में गुजरात में प्रचार करने गया था तब मुझे निर्देश दिए गए थे कि मैं @RSSorg के ख़िलाफ़ ना बोलूँ। हिंदू नाराज़ हो जाएँगे। संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता। वह केवल धर्म के नाम…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) March 9, 2025
दिग्विजय सिंह का RSS पर हमला
दिग्विजय सिंह ने गुजरात में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए एक व्यक्तिगत अनुभव साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, "जब मैं गुजरात में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रचार कर रहा था, मुझे आरएसएस के खिलाफ बोलने से मना किया गया था, क्योंकि इससे हिंदू समुदाय में ग़ुस्सा पैदा हो सकता था।".
सिंह ने बीजेपी और उसके वैचारिक गुरु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये संगठन हिंदुओं का धर्म के नाम पर शोषण करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा,"सच्चाई यह है कि RSS हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता; बल्कि यह धर्म के नाम पर उन्हें गुमराह और शोषित करता है.
शंकराचार्यों का RSS और BJP के समर्थन पर सवाल
कांग्रेस सांसद ने आरएसएस की वैधता पर भी सवाल उठाए और पूछा कि आज के समय में कौन से प्रतिष्ठित हिंदू धार्मिक नेता, शंकराचार्य, इस संगठन का समर्थन करते हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, "शंकराचार्यों की परंपरा हजारों सालों से स्थापित है और आज भी जारी है. इनमें से कौन से शंकराचार्य आज बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करते हैं?".