menu-icon
India Daily

Dhiraj Sahu on IT Raid: 'सारा पैसा मेरा नहीं...' 350 करोड़ कैश पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने तोड़ी चुप्पी

Dhiraj Prasad Sahu IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने अपने ठिकानों पर हाल में ही की गई इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. धीरज साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
 dhiraj sahu

हाइलाइट्स

  • धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हुए थे 350 करोड़ से अधिक रुपए
  • बरामद पैसों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है- धीरज साहू

Dhiraj Prasad Sahu IT Raid: कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने अपने ठिकानों पर हाल में ही की गई इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. धीरज साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है. मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है.

धीरज साहू ने कहा कि आईटी रेड के दौरान बरामद की गई नकदी मेरी शराब फर्मों से संबंधित है. उन्होंनें आगे कहा कि सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. मैं हर चीज का हिसाब दूंगा.

नकदी के काला धन होने के भाजपा के आरोप पर धीरज साहू ने कहा कि यह पैसा मेरे परिवार की व्यावसायिक कंपनियों का है...आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए चाहे वह 'काला धन' हो या 'सफेद धन'. मैं बिजनेस लाइन में नहीं हूं. इसका जवाब मेरे परिवार के सदस्य देंगे...

'पैसों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं'

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा कि इनकम टैक्स की कार्रवाई में बरामद पैसों का उनकी पार्टी या किसी दूसरे राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. इस रेड में 350 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की है. साहू ने कहा कि मेरा बड़ा भाई राजनीति में रहा है और हमने कई विकास कार्य किए हैं.

धीरज साहू ने कहा कि मेरे पिता गरीबों की मदद करते थे, हमने कई कॉलेज और स्कूल खोले हैं. मेरा शराब का व्यवसाय है, जिसे मेरा परिवार और रिश्तेदार चलाते हैं. धीरज साहू ने आगे बताया कि उनकी कंपनी 100 साल से अधिक समय से इस कारोबार में है. उन्होंने आगे कहा कि आप यह भी जानते होंगे कि शराब कारोबार में लेन-देन नकद में ही होता है.