menu-icon
India Daily

350 करोड़ का कैश गिनने के बाद अब होगी अकूत Gold की तुलाई... IT विभाग शुरू करेगा धीरज साहू के घर की खुदाई

आईटी अधिकारियों को शक है कि धीरज साहू के पास अभी और काले धन का खजाना मिल सकता है. इसलिए रांची में साहू के घर की खुदाई करने की तैयारी की जा रही है. 

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Congress MP Dheeraj Sahu, Congress, Dheeraj Sahu, Jharkhand News

हाइलाइट्स

  • आठ दिन से लगातार जारी है आयकर विभाग की छापेमारी
  • आयकर विभाग को शक, अभी मिलेगा काले धन का खजाना

Congress MP Dheeraj Sahu IT Raid Update: ओडिशा-झारखंड के नेता और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की अकूत संपत्ति थमने का नाम नहीं ले रही है. आयकर विभाग की टीम ने अब तक 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद कर लिया है. साथ ही करीब 3 किलो सोना भी जब्त किया गया है. एक साथ इतनी बड़ी रिकवरी के बाद विभाग का माथा ठनक गया है. आईटी अधिकारियों को शक है कि धीरज साहू के पास अभी और काले धन का खजाना मिल सकता है. इसलिए रांची में साहू के घर की खुदाई करने की तैयारी की जा रही है. 

आठ दिन से लगातार जारी है आयकर विभाग की छापेमारी

6 दिसंबर को आयकर विभाग की टीम ने झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा. यहां से 2, 4, 6 या 10 करोड़ नहीं बल्कि 350 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है. जैसे-जैसे कैश बढ़ता गया, वैसे-वैसे आयकर विभाग ने कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ा दी. आठ दिन से लगातार धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी और कैश की बरामदगी की जा रही है. इस 350 करोड़ रुपये के कैश को गिनने के लिए आयकर विभाग को 40 से ज्यादा काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं.

आयकर विभाग को शक, अभी मिलेगा काले धन का खजाना 

ताजा जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को शक है कि धीरज साहू के पास अभी और काला धन हो सकता है. एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रांची के स्टेडियम रोड स्थित धीरज साहू के घर की खुदाई करने की तैयारी है. विभाग को शक है कि साहू के पास कैश के अलावा अकूत मात्रा में सोना भी हो सकता है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 3 किलो सोना जब्त किया जा चुका है. 

धीरज साहू के साथ इनके ठिकानों पर भी हुई कार्रवाई

बताया गया है कि आयकर विभाग की धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाली बौध डिस्टिलरी प्रा.लि. में टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. इसके बाद विभाग ने बौध डिस्टिलरी, उनके प्रमोटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. सामने आया है कि 80 लोगों की टीम ने 24 घंटे सातों दिन नोटों की गिनती की. जबकि पूरी टीम में करीब 200 लोग शामिल रहे.  अधिकारी अभी तक नोटों से भरे कुल 176 बैग स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक में जमा करा चुके हैं.