menu-icon
India Daily

'ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े कितने बच्चे, युवा और मजदूर?' लोकसभा में किस कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूछा सवाल?

देश में लोग ऑनलाइन गेमिंग के जाल में फंसते जा रहे हैं, जिसके कारण लोगों का भारी नुकसान हो रहा है. इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता अमन सिंह ने लोकसभा में सरकार से इसके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Online Gaming in India
Courtesy: Social Media

Online Gaming in India: भारत में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यहां के लोगों में ऑनलाइन गेम का लत इस तरह से बढ़ रहा है कि लोग अपना लाखों का नुकसान कर रहे हैं. यह मामला अब सदन तक पहुंच चुका है. आज लोकसभा में कांग्रेस नेता अमन सिंह ने ऑनलाइन गेम को लेकर कई सवाल उठाया है. 

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद अमन सिंह ने सदन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कई सवाल किया. साथ ही उन्होंने बताया कि देश में 50 करोड़ से भी अधिक लोग आज के समय पर ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर लोगों को लत लग चुकी है. 

ऑनलाइन गेमिंग के कारण बढ़ रहा कर्ज 

भारत में डिजिटलीकरण काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसके कई लाभ भी नजर आ रहे हैं. हालांकि आसानी से इंटरनेट उपलब्ध होने के कारण कुछ नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. जिसमें से ऑनलाइन गेमिंग के कारण हो रहा नुकसान काफी बड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग के लत के कारण लोग बुरी तरह से कर्ज में डूब रहे हैं. कई मामले ऐसे भी हैं, जिसमें इन कर्जों को ना चुका पाने के कारण लोगों ने खुदकुशी कर ली. कांग्रेस नेता ने यह मुद्दा संसद में भी उठाया है. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने बताया कि देश में 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन गेमिंग कर रहे हैं. जिसमें बच्चे, नौजवान और मजदूर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि लोगों को इसकी लत हो रही है. जिसके कारण वो इसमें फंसते जा रहे हैं. 

कंपनियों के फ़ॉर्मेट पर सवाल

कांग्रेस नेता अमन सिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के फ़ॉर्मेट लोगों को फंसा रही है. जिनमें लोगों को पहले जिता दिया जाता है और फिर बाद में लोग लगातार  हारने लगते हैं. उन्होंने कहा कि क्या सरकार और मंत्रालय ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के Algorithm को कंट्रोल करेगी? उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग कहीं गेमिंग के नाम पर बेटिंग में ना फंस जाए, इससे बचने के लिए उन्होंने इसपर एक्शन लेने की अपील की. उन्होंने देश में कितने बच्चे, नौजवान और मजदूर ऑनलाइन गेमिंग खेल रहे हैं, उनकी संख्या बताने की भी अपील की.