menu-icon
India Daily

कोच्चि में स्टेडियम की गैलरी से गिरीं कांग्रेस की विधायक उमा थाॉमस, सिर में लगी गंभीर चोट, ICU में भर्ती

कांग्रेस विधायक उमा थॉमस रविवार को कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 20 फीट ऊंची गैलरी से नीचे गिर गईं.  उमा थॉमस के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. थॉमस को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि थॉमस की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Congress MLA Uma Thomas fell from the stadium gallery in Kochi admitted to ICU

कांग्रेस विधायक उमा थॉमस रविवार को कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 20 फीट ऊंची गैलरी से नीचे गिर गईं.  उमा थॉमस के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. थॉमस को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि थॉमस की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

कंक्रीट पर लगा सिर

बताया जा रहा है कि गैलरी से गिरने के बाद थॉमस का सिर जमीन पर लगा. केरल के मंत्री पी राजीव ने बताया कि थॉमस अभी आईसीयू में हैं...मैंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इसको लेकर चर्चा की है, वे मेडिकल टीम भेजेंगे...अलग-अलग विभागों के डॉक्टर आएंगे और फिर वे यहां मौजूद डॉक्टरों से बात करेंगे और फैसला लेंगे कि क्या करना है.

 

डांस प्रोग्राम में शामिल होने स्टेडियम पहुंची थीं विधायक
सूत्रों के मुताबिक, स्टेडियम में एक डांस प्रोग्राम था, जिसका उद्घाटन साजी चेरियन द्वारा किया जाना था. थॉमस उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं.