'मनुवाद की हो रही है वापसी...', राम मंदिर पर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान
22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. पीएम मोदी के राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान सामने आया है.
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और राम लला की प्राण कुछ ही दिनों में होने वाली है. पूरे देश में इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है, उधर कांग्रेस नेता उदित राज ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि 500 साल बाद मनुवाद की वापसी हो रही है. इस लेकर भाजपा आक्रामक रुख अपनाने की मूड में है.
22 जनवरी को अयोध्या में होगा भव्य राम मंदिर का उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. पीएम मोदी के राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने लिखा है कि पांच सौ साल बाद मनुवाद की वापसी होने जा रही है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में राम मंदिर या फिर राम लला का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनका इशारा राम मंदिर उद्घाटन को लेकर ही माना जा रहा है.
सोनिया, खरगे समेत सभी विपक्षियों को भेजा गया है निमंत्रण
राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. हालांकि ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है. एक विपक्षी नेता तो इतना तक कहा कि धर्म व्यक्ति का निजी विचार और धारणा होती है. ऐसे में कांग्रेस नेता का ट्वीट पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है.
कभी भाजपा के हुआ करते थे उदित राज
बता दें कि उदित राज पहले भाजपा के नेता हुआ करते थे. वे साल 2014 में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद भी रहे. बाद में उनकी भाजपा से तल्खी हो गई और फिर वे कांग्रेस में शामिल हो गए. बताया जाता है कि उदित राज ने इंडियन जस्टिस पार्टी बनाकर राजनीति में अपनी एंट्री की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदित राज समय समय पर ऐसे विवादित बयान देते रहे हैं.