menu-icon
India Daily

PM मोदी-ट्रंप की बातचीत भारत के लिहाज से कैसी रही? शशि थरूर ने जो कहा उसकी उम्मीद CONGRESS को भी नहीं थी!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात पर खुशी जताई. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (GIM) के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह मुलाकात कई बड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा का संकेत देती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Congress leader Shashi Tharoor on trump Modi meeting what India achieved from it

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई मुलाकात पर खुशी जताई. उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (GIM) के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह मुलाकात कई बड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा का संकेत देती है, और उन्होंने अमेरिकी रक्षा उपकरणों की खरीद को लेकर ट्रंप प्रशासन के संकल्प को “बहुत सराहनीय” बताया.

F-35 विमान की बिक्री पर शशि थरूर का बयान

शशि थरूर ने भारतीय वायुसेना के लिए F-35 स्टील्थ विमान की बिक्री को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने कहा, "रक्षा के मोर्चे पर, F-35 स्टील्थ विमान की बिक्री का संकल्प बहुत ही मूल्यवान है. यह अत्याधुनिक विमान है, और निश्चित रूप से, हमें पहले से राफेल विमान मिल चुका है, और अब F-35 के साथ भारतीय वायुसेना बहुत मजबूत स्थिति में होगी." उनका मानना ​​है कि यह निर्णय भारतीय रक्षा क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक दिशा को दर्शाता है.

व्यापार और शुल्क पर चर्चा
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रेस बयान उत्साहवर्धक थे, क्योंकि इनमें बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के संकेत मिले हैं. विशेष रूप से व्यापार और शुल्क के सवालों पर उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने इस पर गंभीर बातचीत करने का निर्णय लिया है, जो सितंबर और अक्टूबर 2025 तक खत्म हो सकती है. थरूर ने इसे एक सकारात्मक परिणाम बताया, क्योंकि इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि वाशिंगटन में जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा, जो भारतीय निर्यात को प्रभावित कर सकता है.

अवैध आप्रवासियों के मुद्दे पर शशि थरूर का रुख
अवैध आप्रवासी मुद्दे पर थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का रुख बिल्कुल सही था. उन्होंने कहा, "यह वे युवा हैं जिन्हें गुमराह किया गया था या जो अवैध रूप से प्रवास करने के लिए प्रेरित किए गए थे. उन्हें वापस भारत लाया जाना चाहिए क्योंकि वे भारतीय नागरिक हैं और उनका देश में स्वागत है." हालांकि, शशि थरूर ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर निजी रूप से अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत की होगी, और भविष्य में इस प्रकार की अपमानजनक परिस्थितियों से बचने के लिए कोई कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि कुछ चीजें जो इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नहीं बोली गईं, वे गुप्त बातचीत में उठाई गई होंगी."

ट्रंप के बयान पर थरूर की प्रतिक्रिया
शशि थरूर ने ट्रंप के उस बयान पर भी टिप्पणी की जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं से बेहतर बातचीत करने वाला बताया. थरूर ने इसे "आश्चर्यजनक" बताया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया के सबसे अच्छे सौदागरों में से एक माना जाता है, और उन्होंने खुद को 'The Art of the Deal' के माहिर के तौर पर प्रस्तुत किया है. लेकिन अब जब ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को उनसे बेहतर सौदागर बताया है, तो यह प्रशंसा के उच्चतम स्तर के रूप में देखा जा रहा है.