menu-icon
India Daily

'पूरब के लोग चाइनीज और दक्षिण के लोग अफ्रीकन दिखते हैं...', सैम पित्रोदा का एक और सेल्फ गोल?

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' पर कांग्रेस की फजीहत कराने के बाद एक और हंगामा खड़ा कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sam Pitroda
Courtesy: Social Media

कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा एक और बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा ने कहा है कि पूरब में रहने वाले लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकन लगते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने 'विरासत टैक्स' का जिक्र छेड़कर कांग्रेस पार्टी की जमकर फजीहत करवाई थी. अब सैम पित्रोदा ने ऐसा रंगभेदी बयान दिया है जिससे दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के लोग आहत हो सकते हैं और कांग्रेस को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

भारत के लोकतंत्र के बारे में बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत के लोग 75 सालों से बहुत अच्छे माहौल में जी रहे हैं और इधर-उधर छोटे-मोटे झगड़े तो होते ही रहते हैं. 'द स्टेट्समैन' को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा, 'हम इतनी विविधता वाले देश भारत को एक रख सकते हैं, जहां पूरब में लोग चाइनीज लोगों जैसे दिखते हैं, पश्चिम में अरब के लोगों जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरों जैसे दिखते हैं और दक्षिण के लोग अफ्रीकन जैसे दिखते हैं.'

तारीफ के चक्कर में अपना नुकसान?

सैम पित्रोदा ने आगे कहा, 'भारत के लोग अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, खान-पान और परंपराओं का सम्मान करते हैं. मैं इसी भारत में विश्वास रखता हूं जहां हर किसी के लिए जगह है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है.' अभी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' का जिक्र छेड़ दिया था जिसके चलते कांग्रेस को जमकर हमले झेलने पड़े. 

सैम पित्रोदा का बयान आते ही बीजेपी तुरंत कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा है, 'यह सैम पित्रोदा का हैरान करने वाला, गिरा हुआ और घिनौना बयान है. वह राहुल गांधी के मेंटर हैं. यही राहुल गांधी के शब्द, विचार, शब्दावली और विचारधारा है. पहले इन लोगों ने जाति, धर्म और भाषा के आधार पर बांटा. अब भारतीय vs भारतीय के आधार पर बांट रहे हैं. क्या इस तरह का कमेंट करना नस्लीय टिप्पणी नहीं है. क्या ये अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं है. यह दिखाता है कि असल में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत और नस्लवाद का सामान है.'

सैम पित्रोदा पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है, 'सैम भाई, मैं नॉर्थ ईस्ट से हूं और मैं एक भारतीय जैसा दिखता हूं. हम एक विविध देश हैं- हम अलग-अलग दिख सकते हैं लेकिन हम सब एक ही हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो.'