menu-icon
India Daily

खत्म हुआ 19 साल के प्यार का सफर, नामांकन पत्र में सचिन पायलट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र में सचिन ने खुद को तलाकशुदा बताया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
खत्म हुआ 19 साल के प्यार का सफर, नामांकन पत्र में सचिन पायलट ने किया हैरान करने वाला खुलासा

 Sachin Pilot Sara Abdullah Divorced: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने जो चौंकाने वाली बात कही है वो ये कि उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है. इससे साफ हो गया है कि सचिन पायलट का उनकी पत्नी सारा पायलट से तलाक हो गया है.

19 साल पहले दोनों ने किया था लव मैरिज

बता दें कि दोनों ने 19 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों का किस वजह से तलाक हुआ है इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है.दोनों की शादी जनवरी 2004 में हुई थी. सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं.

नामांकन में किया अपने तलाक का खुलासा

बता दें कि लंबे समय से दोनों के अलग होने की चर्चाएं हो रही थीं, लेकिन इसको लेकर पुष्टि नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब सचिन पायलट ने अपने नामांकन पत्र में खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि सारा से उनका तलाक हो चुका है.

कैसे परवान चढ़ा था सचिन और सारा में प्यार

दरअसल, सचिन पायलट  ने दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी, इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन करने के बाद सचिन आगे की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए जहां उन्होंने एमबीए करने के लिए लंदन की पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. यहीं पर सचिन की मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई थी.

सचिन और सारा के बीच की यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन मजहब के कारण सारा के परिवार वाले इस शादी को राजी नहीं थे.

परिवार के खिलाफ जाकर रचाई शादी

आखिरकार पायलट ने बिना किसी की परवाह किए 15 जनवरी 2004 को सारा से शादी कर ली. चूंकि सारा के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे इसलिए सारा के परिवार का कोई भी सदस्य इस शादी में शामिल नहीं हुआ था. इसके बाद सचिन पायलट 26 साल की उम्र में 2009 में पहली बार अजमेर से सांसद बने. जब सचिन राजनीति में कामयाब हो गए तब अब्दुल्ला के परिवार ने इर रिश्ते को अपना लिया. सचिन और सारा के दो बेटे आरन और विहान हैं.

यह भी पढ़ें: 'PM बनने की चाह में धोखेबाज बने नीतीश कुमार', जानें क्यों चिराग पासवान ने बोला ऐसा जुबानी हमला