PM मोदी के इजरायल के साथ अच्छे संबंध... EVM में खेल को लेकर विपक्ष का बड़ा दावा

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेगा. अब से कुछ देर बाद यानी साढ़े तीन बजे होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.

Social Media
India Daily Live

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंगलवार यानी आज मांग की है कि मतदान बैलेट पेपर से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा, तो भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर इजरायल अपने पेजर में हेराफेरी करके लोगों को मार सकता है, तो कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं.

राशिद अल्वी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'महाराष्ट्र में विपक्ष को ईवीएम के बजाय मतपत्रों से मतदान कराने पर जोर देना चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र में भाजपा सरकार और चुनाव आयोग कुछ भी कर सकते हैं. अगर इजरायल पेजर और वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से लोगों को मार सकता है, तो ईवीएम कहां है? प्रधानमंत्री के इजरायल के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. इजरायल ऐसी चीजों में माहिर है. उन्होंने दावा किया, 'ईवीएम का बड़ा खेल कहीं भी हो सकता है, इसलिए भाजपा चुनाव से पहले यह खेल खेलती है.'

'चुनाव आयोग को कठपुतली बनाकर रखना गंभीर'

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहा है और भाजपा के दबाव में है. झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा, 'चुनाव की घोषणा आज होनी है लेकिन भाजपा नेताओं को इसकी जानकारी कल ही मिल गई. यह बहुत गंभीर मामला है. क्या आयोग भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करता है? आयोग को कठपुतली बनाकर रखना गंभीर मामला है.'

'बॉस ने सब कुछ सेट कर दिया'

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया, 'बॉस ने सब कुछ सेट कर दिया है. क्या सीन है! @ECISVEEP, क्या आप कुछ कहेंगे?' बता दें कि यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने वाला है. दरअसल विपक्ष कई सालों से ईवीएम में धांधली का आरोप लगाता आ रहा है और भाजपा की चुनावी सफलता का श्रेय चुनाव आयोग के साथ उसकी कथित सांठगांठ को देता रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने कई मौकों पर इस आरोप का खंडन किया है.

प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का पलटवार

वहीं अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा, चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के इशारे पर राशिद अल्वी ने हथियार डाल दिए और हार स्वीकार कर ली. यह हार स्वीकार करने का बयान है. हरियाणा में चुनाव में हार के बाद उन्होंने ईवीएम को दोषी ठहराया लेकिन यहां तो ईवीएम को पहले ही दोषी ठहराया जा रहा है.'