Delhi Assembly Elections 2025

असम में दिखा राहुल का नया अवतार, चेहरे पर मुखौटा और हाथ में गदा लेकर बोले 'जय बजरंगबली'

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छठवें दिन असम के माजुली में पहुंची. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के माजुली में श्री श्री औनियाती सत्र के दर्शन किए. इस दौरान वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा भी बने. इसमें उन्होंने बजरंगबली का मुखौटा पहनकर और हाथ में गदा लेकर पोज भी दिए.

ani

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस द्वारा सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छठवें दिन असम के माजुली में पहुंची. शुक्रवार को असम के माजुली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्री श्री औनियाती सत्र का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. इसके लिए राहुल ने बजरंगबली का मुखौटा पहनकर और हाथ में गदा लेकर पोज भी दिए. 

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कुछ असम यात्रा के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें उन्होंने चेहरे पर मुखौटा पहन रखा है और हाथ में गदा ले रखा हैं. इन तस्वीरों के साथ ही राहुल ने एक पोस्ट भी शेयर की है. इस पोस्ट में राहुल ने  'जय बजरंगबली'लिखते हुए कहा है कि 'हमारी प्यारी मातृभूमि पर उनका (बजरंगबली का) आशीर्वाद हमेशा बना रहे.' इसके साथ ही पोस्ट में बताया गया है कि राहुल गांधी मुखौटा बनाने की पारंपरिक कला को बढ़ावा दे रहे हैं. माजुली की नव वैष्णव संस्कृति का जश्न मना रहे हैं. #UnityInDivesity का जश्न मना रहे हैं.