कांग्रेस नेता राहुल और असम के सीएम में वार-पलटवार, एक दूसरे पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप
Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार को असम पहुंची थी.यहां के शिव सागर जिले में राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री को देश को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया. इसके पलटवार में असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने गांधी परिवार को देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कहा है.
Bharat Jodo Nyay Yatra : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छठवें दिन के समापन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है. उनकी पार्टी का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे अन्याय को खत्म करके लोगों को न्याय दिलाना है. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा विभिन्न लोगों को एकजुट करने में काफी सफल रही है. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को 'न्याय यात्रा' करार देते हुए कहा कि यह यात्रा अन्याय के खिलाफ है और लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगी.
असम के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
नागालैंड से असम में प्रवेश करते ही शिवसागर जिले में राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर निशाना साधते हुए उन्हें 'देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री' का करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री भाजपा के अन्य मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में भ्रष्टाचार करने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री सरमा केंद्र के आदेशों का पालन करते हैं. असम को सीधे भाजपा नेतृत्व वाले केंद्र से चलाया जा रहा है.
इसके साथ ही लखीमपुर की जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हम कहते हैं कि असम दिल्ली से नहीं, यहां से चलेगा. राहुल ने कहा कि आप सभी मत सोचें कि असम के सीएम असम के लिए काम करते हैं, मोदी जो कुछ भी कहते हैं, उसे ही सीएम सरमा करते हैं.
असम के सीएम ने किया पलवार
राहुल गांधी के वार पर पलटवार करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा कि 'गांधी परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा नहीं, मियां यात्रा है. जहां भी मुस्लमान हैं, वे उन जगहों पर ही जाते हैं.' आपको बता दें कि मियां मूल रूप से असम में बांग्ला भाषी मुस्लमानों को लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक अपमानजनक शब्द है.
यात्रा के खिलाफ हुई एफआईआर
असम में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भाजपा शासित असम में केस दर्ज कर लिया गया है. असम के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए जो रूट तय था,यात्रा को उससे न निकालकर दूसरे रूट से निकाला गया है. इसके लिए यात्रा के मुख्य आयोजक बी बायजू के खिलाफा एफआईआर दर्ज की गई है.
एफआईआर पर कांग्रेस के महासचिव ने कही ये बात
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एफआईआर के मामले पर कहा कि हिमंत बिस्व सरमा की नेतृत्व वाली सरकार लोगों को यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई नियम नहीं तोड़ा गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम अगले सात दिनों तक असम में रहेंगे.
महाराष्ट्र तक जारी रहेगी यात्रा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पुलिस किसी के भी खिलाफ एफआईआर कर सकती है, लेकिन यात्रा महाराष्ट्र तक जारी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम हिमंत द्वारा मियां टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने असम के लोगों का अपमान किया है.
नागालैंड जितना मिला सम्मान
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें असम के लोगों से मणिपुर और नागालैंड जितना सम्मान मिला है. 'इस यात्रा का लक्ष्य आपकी पीड़ा, आपके मुद्दों और आपके साथ हो रहे भयंकर अन्याय को करीब से समझना है.'