Congress Leader Lakshman Singh Big Statement: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने बयान देते हुए उमर अब्दुल्ला समेत अपनी ही पार्टी के लोगों पर निशाना साधा है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा नासमझ हैं. साथ ही कहा कि इसके बाद अगर उन्हें पार्टी से निकाल भी दिया जाता है तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं है क्योंकि देश की सुरक्षा उनके लिए सबसे ऊपर है.
बता दें कि कांग्रेस नेता और भाजपा में रह चुके लक्ष्मण सिंह ने यह भी दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों के साथ मिले हुए हो सकते हैं और उनके लिए आतंकवादियों से मिलना आसान है.
मंगलवार को हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए राघौगढ़ में एक शोकसभा आयोजित की गई थी. इस दौरान लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों के साथ मिले हुए हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए. साथ ही कहा कि वो इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखने जा रहे हैं.
VIDEO | During a condolence meeting organised in Madhya Pradesh's Raghogarh yesterday to pay tribute to those who died in Pahalgam terror attack, Congress leader Lakshman Singh said, "Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah may be in cahoots with terrorists. In such a… pic.twitter.com/p2EoFJMbIw
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और वाड्रा के बयानों की भी आलोचना करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का यह बयान कि आतंकवादियों ने इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं दी, बेहद ही गैरजिम्मेदाराना है. सिर्फ यही नहीं देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा हो सकता है.
इसके अलावा कहा कि कांग्रेस को बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए, नहीं तो चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भोले हैं. देश उनकी अपरिपक्वता का खामियाजा भुगत रहा है.