menu-icon
India Daily

संशोधित आपराधिक विधेयकों को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी तो कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कह दी बड़ी बात

Jairam Ramesh: राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही विधेयकों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इन विधेयकों को लेकर तंज कसते हुए सरकार पर हमला बोला है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
jairam ramesh

हाइलाइट्स

  • नए क्रिमिनल कानूनों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी
  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कसा तंज

Jairam Ramesh: संसद के शीतकालीन सत्र में तीन संशोधित आपराधिक विधेयकों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल चुकी है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही विधेयकों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इन विधेयकों को लेकर तंज कसते हुए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि IPC की सबसे मशहूर धारा 420 अब इतिहास मात्र बन गई है.

इतिहास बन गई IPC की धारा 420

 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 146 सांसदों के जानबूझकर निलंबन की मदद से संसद से पारित हुए तीन आपराधिक न्याय विधेयकों को अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. कई प्रतिष्ठित वकील और न्यायविद पहले ही इसके विनाशकारी परिणामों की ओर इशारा कर चुके हैं, खासकर समाज के सबसे वंचित वर्गों के लिए.4

उन्होंने आगे लिखा-  ढंग से कहें तो, भारतीय दंड संहिता (IPC) की सबसे व्यापक रूप से ज्ञात धारा 420 अब इतिहास बन गई है. इसने 1955 में राज कपूर-नरगिस की हिट फिल्म श्री 420 को भी प्रेरित किया था जिसमें कई सुपरहिट गाने थ.अब से,IPC की धारा 420 भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 316 होगी.

कानूनों को नए नाम से जाना जाएगा

गौरतलब है कि राष्ट्रपति मुर्मू की मंजूरी मिलते ही भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य बिल के अब कानून की शक्ल ले ली है. वहीं, दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) को भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) संहिता के नाम से जाना जाएगा.