menu-icon
India Daily

'आम भेजकर विपक्ष को लुभा रहे शहबाज शरीफ....', राहुल गांधी सहित कई सांसदों को पाक ने भेजा आम

बीते दिनों राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को पाकिस्तान दूतावास की ओर से आम की पेटी भेजी गई है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली में जमकर बवाल हो रहा है. पाकिस्तानी एंबेसी से आम मिलने पर बीजेपी के नेता हमलावर हो गए हैं. इस बात पर जमकर बवाल शुरू हो गया है. गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी बताएं मोदी को हटाने के लिए कुछ नया मांगने गए हैं क्या पाकिस्तान से. पाकिस्तान से इतने नापाक रिश्ते हैं'.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

जहां एक ओर बांग्लादेश सुलग रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए भारत के विपक्षी सांसदों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.दरअसल बीजेपी ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टून भिजवाए हैं. एक दूसरे के प्रति रिश्तों में मधुरता के तौर पर मैंगो डिप्लोमेसी का इस्तेमाल होता रहा है.

राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों को पाकिस्तानी एंबेसी से आम मिलने पर बीजेपी के नेता हमलावर हो गए हैं. इस बात पर जमकर बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, पाकिस्तानी उच्चायोग इन चुनिदां 7 भारतीय सांसदों को आम की पेटी क्यों भेजा. राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उन रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन. कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है.

Mango Diplomacy में पाक के साथ राहुल गांधी की डील?

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश का आम अच्छा नहीं लगता मगर राहुल और उनके टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाकिस्तान से जब आम आता तो इसके स्वाद अच्छे लगते हैं. क्या Mango Diplomacy में पाकिस्तान के साथ कोई डील तो नहीं हो रहा.

'पाकिस्तान से इतने नापाक रिश्ते हैं...'

मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी कुछ समय पहले कह रहे थे कि उन्हें यूपी का आम अच्छा लगीं लगता लेकिन पाकिस्तान के दूतावास ने उनको आम भेजा है. पाक के आम के अलावा और क्या चीज अच्छी लगती है. राहुल गांधी बताएं मोदी को हटाने के लिए कुछ नया मांगने गए हैं क्या पाकिस्तान से. पाकिस्तान से इतने नापाक रिश्ते हैं'.

शेख हसीना ने पीएम मोदी के लिए भेजा था आम

बता दें कि आम पारंपरिक रूप से कूटनीतिक हथियार के रूप में काम करता है, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना प्रधानमंत्री मोदी के पदभार संभालने के बाद से लगभग हर साल उन्हें आम भेजती थीं. उन्होंने इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आम भेजा है.

 मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए दोस्ती का हाथ

गौरतलब है कि साल 2015 में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की घटनाओं के बीच तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने मैंगो डिप्लोमेसी के जरिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया था. नवाज शरीफ ने तब पीएम मोदी के लिए आम भेजे थे. पीएम मोदी का अलावा पाकिस्तान से तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए आम भेजे गए थे.