राजकीय सम्मान के साथ EVKS एलंगोवन की होगी अंतिम विदाई, तमिलनाडु सरकार ने की घोषणा
तमिलनाडु सरकार ने रविवार को तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और इरोड (पूर्व) विधायक ई.वी.के.एस. के अंतिम संस्कार की घोषणा की. एलांगोवन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
EVKS Elangovan: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता EVKS एलंगोवन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की घोषणा की गई है. इसमें कहा गया है कि एलंगोवन ने तमिलनाडु और भारतीय राजनीति दोनों में जनता की अच्छी सेवा की है. ईवीकेएस इलांगोवन का हल्की बीमारी के बाद शनिवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया था, वे 79 वर्ष के थे.
ईवीकेएस एलंगोवन का राजनीतिक जीवन तमिलनाडु के विकास में महत्वपूर्ण रहा था. वे कांग्रेस पार्टी के प्रमुख स्तंभों में से एक थे और उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह 1980 और 2000 के दशक में केंद्रीय मंत्री रहे थे और विभिन्न मंत्रालयों में काम किया था. इसके अलावा, उन्होंने तमिलनाडु राज्य विधानसभा के सदस्य के रूप में भी कई बार कार्य किया था.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
उनके निधन पर मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "एलंगोवन साहब ने हमेशा अपने समर्पण और ईमानदारी से जनता की सेवा की. उनका योगदान तमिलनाडु की राजनीति और समाज के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण था." मुख्यमंत्री स्टालिन ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी.
योगदान नहीं भूलेगी कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी ईवीकेएस एलंगोवन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के.एस. अलागिरी ने कहा, "एलंगोवन जी एक सच्चे नेता थे जिन्होंने हमेशा पार्टी की नीतियों का समर्थन किया और जनता की भलाई के लिए काम किया. उनका योगदान हमें हमेशा याद रहेगा."
तमिलनाडु के लिए अपूरणीय क्षित
उनके परिवार और समर्थकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक अपूरणीय रिक्तता उत्पन्न हुई है. इस दुखद अवसर पर तमिलनाडु के अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शोक में शामिल हुए. AIADMK और DMK नेताओं ने भी उनके योगदान और सेवाओं को याद करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की.