menu-icon
India Daily

 जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान आज से शुरू देशभर में होगी शुरू

Congress Jai Bapu Jai Bhim Jai Samvidhan Campaign: ​​​​​​​कांग्रेस का 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान शुक्रवार से शुरू होगा और 26 जनवरी को महू में समाप्त होगा. पहले यह 27 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण टाल दिया गया. भाजपा ने कांग्रेस पर भारत का गलत नक्शा दिखाने का आरोप लगाया, जिससे यह अभियान विवादों में आ गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Congress Jai Bapu Jai Bhim Jai Samvidhan Campaign

Congress Jai Bapu Jai Bhim Jai Samvidhan Campaign: कांग्रेस का 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान शुक्रवार से देशभर में शुरू होने जा रहा है. यह अभियान 26 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर खत्म होगा. पहले यह अभियान 27 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते इसे टाल दिया गया था.

साल 1924 में हुए कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी ने 26 और 27 दिसंबर को विशेष अधिवेशन रखा था. 26 दिसंबर को अधिवेशन शुरू हुआ, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर के बाद इसे रद्द कर दिया गया और अभियान की तारीख आगे बढ़ा दी गई.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी की विरासत और संविधान को बचाने के लिए है. इसके तहत हर जिले, ब्लॉक और राज्य स्तर पर रैलियां आयोजित की जाएंगी. जरूरत पड़ने पर यह अभियान 26 जनवरी के बाद भी जारी रह सकता है. अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में यह भी तय हुआ कि 26 जनवरी 2025 से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू की जाएगी. इस यात्रा को एक साल तक चलाने की योजना है.

भाजपा ने कांग्रेस के इस कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने पोस्टर्स और होर्डिंग्स में भारत का गलत नक्शा दिखाया है, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उनका कहना है कि यह कांग्रेस की पुरानी आदत है और इससे उनकी मंशा पर सवाल खड़े होते हैं.